षिवसैनिकों ने एसएसपी व डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्षन
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। षिवसेना कार्यकर्ताओं ने खुब्बापुर के राहुल शर्मा हत्याकांड व कच्ची सड़क निवासी बिजेन्द्र हलवाई की तीन माह पूर्व हुई हत्या में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी व डीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्षन किया। षिवसैनिकों ने दोनों मामलों में पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगो हुए एसपी क्राइम कल्पना सक्सेना व एडीएम वित्त राजेष कुमार श्रीवास्तव को तत्काल कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा। प्रदर्षनकारियों का नेतृत्व मंडल प्रमुख मनोज सैनी व नरेन्द्र पंवार ने किया।
इससे पूर्व पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ललित मोहन शर्मा ने पुलिस प्रषासन पर अपराधियों के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल शर्मा हत्याकांड में प्रषासन लीपापोती कर रहा है। सांठगांठ कर महज एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस प्रषासन अन्य आरोपियांे को कोर्ट में सरेंडर करने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने मंसूरपुर पुलिस पर आरोपियो से सांठगांठ का आरोप लगाया। पुलिस अपराधियों पर अंकुष लगाने में कम अवैध उगाही में ज्यादा ध्यान लगा रही है।
नगर प्रमुख मुकेष त्यागी ने राहुल शर्मा व बिजेन्द्र हलवाई हत्याकांड में पुलिस की भूमिका पर प्रष्नचिन्ह लगाते हुए कहा पुलिस दोनों मामलों में संजीदा नहीं है। उन्होंने एसओ मंसूरपुर को तत्काल हटाने की मांग की।
प्रदर्षन व ज्ञापन देने वालें में पंकज भारद्वाज, रामषरण विष्वकर्मा, सुषील त्यागी, गोपाल, जेपी त्यागी, ब्रजपाल, रूपराम, रवि राठौर, राजन वर्मा, चेतनदेव, मनोज राठौर, भुवन मिश्रा, विनीत त्यागी, आषु, अरविन्द सैनी, साकेत कष्यप, अरविन्द कुमार आदि शामिल रहे।
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। षिवसेना कार्यकर्ताओं ने खुब्बापुर के राहुल शर्मा हत्याकांड व कच्ची सड़क निवासी बिजेन्द्र हलवाई की तीन माह पूर्व हुई हत्या में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी व डीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्षन किया। षिवसैनिकों ने दोनों मामलों में पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगो हुए एसपी क्राइम कल्पना सक्सेना व एडीएम वित्त राजेष कुमार श्रीवास्तव को तत्काल कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा। प्रदर्षनकारियों का नेतृत्व मंडल प्रमुख मनोज सैनी व नरेन्द्र पंवार ने किया।
इससे पूर्व पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ललित मोहन शर्मा ने पुलिस प्रषासन पर अपराधियों के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल शर्मा हत्याकांड में प्रषासन लीपापोती कर रहा है। सांठगांठ कर महज एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस प्रषासन अन्य आरोपियांे को कोर्ट में सरेंडर करने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने मंसूरपुर पुलिस पर आरोपियो से सांठगांठ का आरोप लगाया। पुलिस अपराधियों पर अंकुष लगाने में कम अवैध उगाही में ज्यादा ध्यान लगा रही है।
नगर प्रमुख मुकेष त्यागी ने राहुल शर्मा व बिजेन्द्र हलवाई हत्याकांड में पुलिस की भूमिका पर प्रष्नचिन्ह लगाते हुए कहा पुलिस दोनों मामलों में संजीदा नहीं है। उन्होंने एसओ मंसूरपुर को तत्काल हटाने की मांग की।
प्रदर्षन व ज्ञापन देने वालें में पंकज भारद्वाज, रामषरण विष्वकर्मा, सुषील त्यागी, गोपाल, जेपी त्यागी, ब्रजपाल, रूपराम, रवि राठौर, राजन वर्मा, चेतनदेव, मनोज राठौर, भुवन मिश्रा, विनीत त्यागी, आषु, अरविन्द सैनी, साकेत कष्यप, अरविन्द कुमार आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment