Pages

Friday, October 12, 2012

दो पक्षों में फायरिंग से गांव में सनसनी

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जंगल से लौट रहे किसान के नौकर की पिटाई करने से गांव में तनाव बढने से हुए मनमुटाव में  देर रात्रि गांव में फायरिंग होने से सनसनी फैल गई। जाट और दलित पक्षों के बीच घटना होने से सीओ और एसओ पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गये। फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। सीओ शैलेंद्र लाल ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर दिया। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है तथा गांव में फोर्स तैनात है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के ग्राम लछेड़ा में दलित युवक ने जाट समाज के किसान के नलकूप के बाहर गंदगी कर दिया था। इसी को लेकर किसान ने दलित युवक की पिटाई कर दी थी। जिसके एवज में किसान का नौकर जंगल में लौट रहा था तो दलित समाज के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। बात बढ़ने से पहले ही दोनों समाज के लोगों ने अपने अपने पक्ष को समझा बुझाकर शांत कर दिया। देर रात्रि को जाट समाज के युवक गली से गुजर रहे थे जिन पर दूसरे पक्ष ने तानाकशी की। इसे लेकर दोनों पक्ष दोबारा आमने सामने आ गये तथा फायरिंग कर दी। इससे गांव में अफरा तफरी मच गयी तथा तनाव बन गया। जिसकी जानकारी पाकर सीओ खतौली और एसओ मंसूरपुर आरसी यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे तथा स्थिति पर नियंत्रण किया।

No comments:

Post a Comment