मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जिला बार संघ की अनुशासन समिति की एक बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष जबर सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सोहनपाल कूकडा, प्रविंद्र पंवार एडवोकेट, नरेशचंद त्यागी एडवोकेट, रजनीश शर्मा उपाध्यक्ष संजय मलिक अनुशासन समिति के सदस्य मौजूद रहे। मीटिंग में कचहरी प्रागंण में स्थित समस्त स्टाम्प विक्रेताओं तथा उनके पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया तथा सभी को आगाह किया गया कि स्टाम्प बेचने पर कोई भी अतिरिक्त भार स्टाम्प पर नहंी लिया जायेगा तथा ब्लैक से भी कोई स्टाम्प नहीं बेचा जायेगा अगर कोई स्टाम्प विक्रेता ब्लैक करता पाया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अनुशासन समिति करेगी। जिसके वे स्वंय जिम्मेदार होंगे तथा सभी स्टाम्प वैण्डरों को हिदायत दी गयी कि कोई भी स्टाम्प विक्रेता शपथपत्र की तसदीक नहीं करेगा।
No comments:
Post a Comment