Pages

Friday, October 12, 2012

विद्युत कटौती पर कांग्रेसियों ने घेरा विद्युत अधिकारियों को

मुजफ्फरनगर। अघोषित विद्युत कटौती को लेकर कांग्रेसियों ने विद्युत कार्यालय पर प्रदर्षन करते हुए अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि विद्युत सप्लाई समयबद्ध न होने और पर्याप्त न मिलने के कारण उपभोक्ताओं में रोष है। काम धंधे पूरी तरह चौपट हो गये हैं। दिन छिपते ही अंधेरा छा जाता है जिसका फायदा उठाकर आपराधिक तत्वों के लोग खुलेआम व्यापारियों, महिलाओं से लूटपाट करने लगते हैं। वहीं कई मौहल्लों में लो वोल्टेज की समस्या से लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए काफी भटकना पड़ रहा है। वोल्टेज धीमा होने से ट्यूबवैल व पानी की मषीन भी नहीं रही है। परेषान नागरिक अधिकारियों से सम्पर्क करने की कोषिष करते हैं तो उनका फोन नहीं उठता। कोई रिसीव करके व्यस्त कर देता है। उन्होंने मांग की है कि बीस घंटे विद्युत सप्लाई नियमित व समयबद्ध हो। तकनीकी वजह से विद्युत कटौती सप्लाई की जानकारी अखबारों में दी जाये। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अषोक वर्मा, अनमोल जैन, शानदार गुफरान, गुलषन काजमी, सलीम, शाहिद रजा, राकेष पुंडीर, सतीष शर्मा, गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment