Pages

Saturday, October 6, 2012

रॉबर्ट वाड्रा को दिये गए कांट्रेक्ट की हो जांच: आजम खां

 
वाराणसी. अपने  तीखे  बयानों  से  चर्चाओं में रहने वाले आज़म खां शनिवार को रॉबर्ट वाड्रा पर जमकर बरसे।  समीक्षा बैठक में  पहुचे सपा के कद्दावर नेता आज़म खाने ने तो यहां तक कह डाला कि कॉमनवेल्थ खेलों में रॉबर्ट वाड्रा को जितने कांट्रेक्ट दिये गए थे, उसकी भी जाँच होनी चाहिए।आज़म खान ने कहा कि मैंने ही सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन किसी ने नही सुना। अब  सिर्फ जांच ही नही बल्कि कार्रवाई भी होनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में अरबों रुपयों की संपत्ति बहुत कम कीमत पर अर्जित करने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है।अब आज़म खान भी इसी ताल में ताल मिला रहे हैं। केंद्र में जहा एक ओर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की नजदीकियां बढ़ रही थीं, ऐसे में आज़म खान के द्वारा दिया गया ये बयान रिश्तों में खटास  पैदा कर सकता है।वहीं आज़म खान ने अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस तरीके से अन्ना को मीडिया ने कुतुबमीनार पर चढ़ा दिया था, वैसे अब बारी अरविंद केजरीवाल की है। जल्द ही इनकी सीढ़ी भी गायब हो जाएगी।आज़म खान ने चलते-चलते पिछली मायावती सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अधिकारियों और ठेकेदारों ने प्रदेश की स्थिति को ख़राब कर दिया है। इसे सुधारने में वक्त लगेगा। इस सरकार में अच्छे काम के लिये अधिकारीयों को शाबाशी मिलेगी और बुरे काम के लिये सजा।
sabhar dainikbhaskar.com


No comments:

Post a Comment