Pages

Sunday, October 7, 2012

धमाके में मारे गए लोगों के लिए क्‍या : लक्ष्मीकांत


लखनऊ. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेई ने नवंबर 2007 के सीरियल बम विस्फोटों के आरोपी आतंकी लोगों की मुकदमा वापसी की सपा सरकार की कार्रवाई को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है और इसकी तीखी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मुकदमा वापसी की यह कार्रवाई आतंकवादियों का हौसला बढ़ाने वाली है।
उन्होंने पूछा कि धमाकों में जिन की मौत हुई उन परिवारों को सरकार या जवाब देना चाहती है। सरकार मजहबी वोट बैंक को खुश करने के लिए राष्ट्रीय सुरखा के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाजपा आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली इस कार्रवाई का जमकर विरोध करेगी। वे सपा सरकार के ऐसे मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
राज्य शासन ने अपने पत्र में आरोपी आतंकियों को पहले से ही निर्दोष मान लिया है। डीएम, एसपी सरकारी निर्देश के अनुसार ही अपनी रिपोर्ट देंगे। यह कार्रवाई सरकार की ओर से आतंकवादियों को सब्‍सिडी देने जैसा है और आमजनों की सुरक्षा खतरे में डाली जा रही है। उन्होंने पूछा कि  नवंबर 2007 में हुए इस बम ब्‍लास्ट में जान गवां चुके लोगों के साथ अन्याय व आरोपियों से मुकदमा वापस लेना, या अदालती कार्रवाई में हस्तक्षेप नहीं है।
आतंकवाद की इस घटना के विवेचक अधिकारियों की जांच क्‍यों गलत है। आतंकवादी घटनाओं में लिप्त लोगों के निर्दोष होने का प्रमाण सरकार ने किस आधार पर दिया है। क्‍या सरकार द्वारा अभियोग वापसी की इस कार्रवाई का असर सुरक्षा बलों के मनोबल पर नहीं पड़ेगा।
अभियोग वापसी से या अपराधी तथा आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लोगों को ताकत नहीं मिलेगी। इस घटना में जान गवां चुके लोगों के परिवारों के प्रति या अन्याय नहीं होगा। डा. बाजपेई ने कहा कि सपा सरकार के राष्ट्र विरोधी निर्णय का भाजपा विरोध करेगी।

sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment