Pages

Monday, October 15, 2012

अनुसूचित जाति के छात्रों से खिलवाड का आरोप

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अम्बेडकर युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने डीएवी डिग्री कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश में धांधली का आरोप लगाते हुए कुलसचिव चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन से जांच कराने की मांग की है। पप्पू ने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा सीटें बढ़ाने के बाद अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं बनाई गई मैरिट से अधिक अंक पाने के बावजूद भी प्रवेश से वंचित रह गये हैं। विश्वविद्यालय की गलत प्रवेश प्रक्रिया के कारण अनुसूचित जाति की छात्रा इंटरमीडएट में 73 प्रतिशत अंक पाने के बावजूद भी प्रवेश नहीं ले पायी है क्योंकि जिस दिन पहली मैरिट लिस्ट लगी थी व गांव से आने में लेट हो गयी थी। ग्यारह अक्टूबर को लगायी गयी मैरिट लिस्ट में अनुसूचित जाति की 54 प्रतिशत तक की लगी परंतु अनुसूचित जाति की कु. प्रियंका पुत्री विनोद कुमार जिसके 56.4 प्रतिशत अंक थे प्रार्थनापत्र दनेे के बावजूद भी प्रवेश नहीं मिला। इस तरह की धांधली अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के अन्य कक्षाओं के प्रवेश में भी धांधली की गयी है। पप्पू ने शासन व प्रशासन से प्रवेश से वंचित रह गये छात्र-छात्राओं की स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश दिलाने की मांग की है। कचहरी में आयोजित बैठक में अनिल, विनोद कुमार, जनेश पाल, रवि प्रताप, राजेश मौर्य, लोकेश एडवोकेट, संजय एडवोकेट, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment