Pages

Friday, October 12, 2012

मुठभेड के बाद दो शातिर लुटरे गिरफ्तार, अस्सी हजार की नदकी सहित दो तमंचे बरामद

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरो को तमंचों सहित गिरफ्तार कर पिछले दिनों हुई तीन लूट की घटनाओं के अस्सी हजार रूपये बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार एक बदमाष मौके से भागने में सफल हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
एसएसपी डा. बीबी सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद के थाना जानसठ कोतवाल प्रभारी ब्रजपाल सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे तभी एक सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ बदमाषों की घेराबंदी की। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाषों को दबोच लिया जबकि एक मौके से भागने में कामयाब रहा। एसएसपी ने बताया कि पकडे़ गये बदमाषों में ग्राम नंगला मुबारिक थाना सिखेड़ा निवासी मनवीर पुत्र यषपाल व आदेष पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम मुकंदपुर, थाना तितावी हैं। जिनके कब्जे में से दो तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। फरार बदमाष का नाम सोनू पुत्र सोहनवीर निवासी ग्राम ताजपुर थाना खतौली है। एसएसपी के अनुसार पूछताछ में पकडे़ गये बदमाषों ने जानसठ में व्यापारी जसवीर सिंह, राजा कर्णवाल व प्रवीण कुमार से गत माह लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। उनकी निषानदेही पर पुलिस ने लूटे गये अस्सी हजार रूपये सहित दो तमंचे व कारतूस बरामद किये हैं। एसएसपी के अनुसार पकड़े गये बदमाषों ने मेरठ व आसपास के जनपदों में लूट की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया है। यह गिरोह बैंकों के आसपास सक्रिय रहता है और रकम निकालकर जाने वालों को अपना षिकार बनाता है। पत्रकार वार्ता में एसपी क्राइम कल्पना सक्सेना, सीओ जानसठ जगतराम जोषी मौजू रहे। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment