Pages

Tuesday, October 9, 2012

गंगा में बढ़ी डाल्फिन की संख्या


लखनऊ. लुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी डॉल्फिन मछलियों की संख्या उत्तरप्रदेश में बढ़ गई है। 'माई गंगा, माई डॉल्फिन' नाम से चलाए अभियान के दौरान नदी में 671 डॉल्फिन पाई गई हैं। 
 
यह घोषणा उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को की। उन्होंने कहा कि यह अच्छी शुरुआत है। सरकार डॉल्फिन को संरक्षण देने के लिए हर तरह की मदद को तैयार है। यह अभियान वल्र्ड वाइल्ड फंड इंडिया और उत्तर प्रदेश वन विभाग ने पांच से सात अक्टूबर के बीच चलाया था। 
 
अभियान के तहत गंगा और उसकी सहायक नदियों के करीब 2800 किलोमीटर क्षेत्र में डॉल्फिन की तलाश की गई। इस काम में 150 लोग लगे। गंगा मे 1982 में पांच हजार डॉल्फिन पाई गई थी। बाद में नदी में बढ़ते प्रदूषण के कारण इनकी संख्या कम हो गई। 
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment