लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने पार्टी नेताओं से कहा, 'काम करते रहें तो थोड़ा पैसा बनाने में बुराई नहीं है।' हालांकि सपा प्रमुख ने यह भी जोड़ा कि पार्टी के मंत्रियों की ओर उंगली उठे यह उन्हें मंजूर नहीं है। पार्टी नेताओं को अपने आचरण के प्रति सतर्क रहना चाहिए।
मुलायम सिंह के बयान पर विवाद मचने के बाद सपा अध्यक्ष के पर्सनल सेक्रेटरी अरविंद ने ऐसे किसी भी बयान का खंडन किया है। अरविंद ने दैनिक भास्कर डॉट कॉम को बताया कि नेताजी ने ऐसा कोई बयान मीडिया के सामने नहीं दिया है। मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है। समाजवादी पार्टी ऐसे किसी बयान से साफ इन्कार करती है।
गौरतलब है कि नौ अगस्त को मुलायम सिंह के भाई शिवपाल सिंह ने भी ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा था, 'अगर आप खूब काम करते हैं तो थोड़ी-बहुत चोरी चलेगी। लेकिन लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।' शिवपाल उत्तरप्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment