भगवा चौला पहनने वाले बाबा रामदेव दिखाई दिये किसानों की पगडी में, योग गुरू को याद आ गयी किसानों की
सचिन धीमान
सहारनपुर (अलर्ट न्यूज)। देश के अमीर लोगों से मिलकर बात करने वाले बाबा रामदेव को अब किसानों व आम जनता की याद आनी शुरू हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ माह पहले तक पंतजली के संस्थापक एवं विश्व विख्यात योग गुरू बाबा रामदेव के पास देश की आम व गरीब जनता से बात न करने व मिलने का समय भी नहीं होता था। परंतु विगत दिनों दिल्ली में रामदेव द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ खोले गये आंदोलन के बाद जब उनके पैसों वाले अमीर समर्थक उनके पीछे भीड जुटाने में असमर्थ दिखाई देने लगे है और वहीं दूसरी ओर बाबा रामदेव के पीछे पडी केन्द्र की सत्तारूढ कांग्रेस सरकार द्वारा उनका पीछा न छोडने के कारण तथा योग पीठ पंतजली में भी कांग्रेस सरकार द्वारा छापे लगवाये जाने की घटना के बाद जब उनके अमीर समर्थकों ने उनका साथ नहीं दिया तो बाबा रामदेव को अब देश की गरीब आम जनता ही दिखाई देने लगी है। जिसका उदाहरण रविवार को पंतजली योग पीठ के तत्वाधान में आयोजित किसान महापंचायत में देखने को मिला। जो योग गुरू विगत दिनों तक योग के नाम पर सभाओं का आयोजन करते थे वे अब योग शिविरों से निकलकर किसानों की पंचायतों के नाम पर सभाएं लगाने लगे। वहीं दूसरी ओर लोगों को यहां तक कहते सुना गया कि बाबा रामदेव की योग विद्या मानो कांग्रेस सरकार ने छिन ली हो और अब योग गुरू योग सिखाने की बजाए अब किसानों के बीच उतरकर किसानों की बात कर अपने आपको कांग्रेस व केन्द्र सरकार से बचाने में जुट गये है। बाबा रामदेव के अमीर घराने के पैसे वाले समर्थक उनके आसपास मंडराते दिखाई नहीं दे रहे है। जिस कारण बाबा रामदेव को किसानों की बात करने से भीड जुटाने का फार्मुला दिखाई दिया जो पहली ही बार में विफल नजर आया। पंतजली के योग पीठ द्वारा आयोजित किसान महापंचायत में भीड न जुटने के कारण योग गुरू बाबा रामदेव के चेहरे पर खुशी भी नजर नही ंआयी थी। पूरा पंडाल खाली खाली दिखाई दे रहा था। हर कोई यही कहता नजर आया कि बाबा रामदेव जो कल तक योग सिखाने की बात करते थे और अमीरों के साथ बैठकर उनकी ही बात रखते थे वह आज अचानक भगवा पहनावे से किसानों की पगडी में कैसे नजर आये यह बात किसी को भी पच नहीं रही है। यहां तक किसान क्षेत्र के किसानों की माने तो बाबा रामदेव अपने आपको कांग्रेस से बचाने के लिए और अपने पीछे भीड दिखाकर केन्द्र की सत्तारूढ कांग्रेस सरकार के जाल में फंसने से बचने का प्रयास कर रहे है। बाबा रामदेव की इस किसान महापंचायत को देखकर हर कोई आश्चार्यचकित है।
No comments:
Post a Comment