रियासी। रियासी-तलवाड़ा सड़क मार्ग की खस्ता हालत व स्कूल बस की समस्या को लेकर वीरवार को सैकडों छात्रों ने तलवाड़ा के पूर्व सरपंच देव राज खजुरिया व ठाकराकोट के सरपंच जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में करीब चार घंटे तक यातायात बाधित कर दिया। इस दौरान छात्रों ने सरकार व ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि बस चालकों द्वारा मनमानी के चलते उनके गांवों में बसें नहीं रुकती, जिससे वह अक्सर स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं।
छात्रों का कहना था कि बस चालक विद्यार्थियों के झुंड को देखते ही बस को तेज गति से भगा ले जाते हैं क्योंकि ओवर लोडिंग के चलते ट्रैफिक पुलिस वाले गाडिय़ों का चालान कर देते हैं। यही नहीं, विद्यार्थियों के पास बने होने के बावजूद भी उन्हें बस में नहीं चढऩे दिया जाता। बस के समय पर न चलने के कारण कई बार तो छात्रों को वापिस ही लौटना पड़ता है जिससे बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। जाम की सूचना मिलने पर तलवाड़ा थाना प्रभारी अश्वनी जंगराल मौके पर पहुंचे। लेकिन गुस्साए छात्र अपनी मांग पर अड़ गए कि जब तक डीसी मौके पर आकर आश्वासन नहीं देते, तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे ।
तहसीलदार रियासी गोपाल सिंह व डीएसपी रियासी जगदेव सिंह सलाथिया ने मौके पर पहुंच छात्रों की समस्याएं सुनी और शीघ्र ही निजी बस मालिकों से वार्ता कर बसों को निर्धारित समय पर संचालित करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्रों ने चार घंटे बाद जाम खोला ।
छात्रों ने बस संचालकों व प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है कि अगर बसें अपने निर्धारित समय और निर्धारित रूटों पर नहीं चलती तो उन बसों को कहीं भी चलने नहीं दिया जायेगा।
छात्रों का कहना था कि बस चालक विद्यार्थियों के झुंड को देखते ही बस को तेज गति से भगा ले जाते हैं क्योंकि ओवर लोडिंग के चलते ट्रैफिक पुलिस वाले गाडिय़ों का चालान कर देते हैं। यही नहीं, विद्यार्थियों के पास बने होने के बावजूद भी उन्हें बस में नहीं चढऩे दिया जाता। बस के समय पर न चलने के कारण कई बार तो छात्रों को वापिस ही लौटना पड़ता है जिससे बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। जाम की सूचना मिलने पर तलवाड़ा थाना प्रभारी अश्वनी जंगराल मौके पर पहुंचे। लेकिन गुस्साए छात्र अपनी मांग पर अड़ गए कि जब तक डीसी मौके पर आकर आश्वासन नहीं देते, तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे ।
तहसीलदार रियासी गोपाल सिंह व डीएसपी रियासी जगदेव सिंह सलाथिया ने मौके पर पहुंच छात्रों की समस्याएं सुनी और शीघ्र ही निजी बस मालिकों से वार्ता कर बसों को निर्धारित समय पर संचालित करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्रों ने चार घंटे बाद जाम खोला ।
छात्रों ने बस संचालकों व प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है कि अगर बसें अपने निर्धारित समय और निर्धारित रूटों पर नहीं चलती तो उन बसों को कहीं भी चलने नहीं दिया जायेगा।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment