Pages

Saturday, September 1, 2012

जांच की आंच से माया के करीबी अधिकारियों के हाथ-पांव फूले

नोएडा. माया सरकार के दौरान नोएडा में फार्महाउस आवंटन में हुई नियमों की अनदेखी की जांच ने अब तेजी पकड़ ली है। इस सिलसिले में यूपी के लोकायुक्त और पूर्व जस्टिस एनके मेहरोत्रा ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ संजीव सरन व दो अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और मामले से जुड़े तमाम तथ्यों की जानकारी ली है। सूत्रों के अनुसार उन्होंने मामले की रिपोर्ट तलब करने के साथ ही प्राधिकरण अधिकारियों से पूछताछ भी की। 
 इस दौरान लोकायुक्त ने मायावती के ड्रीम प्रोजेक्टों में शुमार राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल व गौतमबुद्ध विवि से संबंधित कुछ अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
अब इन रिपोर्टों व कागजातों की जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त अगले सप्ताह दोबारा नोएडा आ सकते हैं। गौरतलब है कि सूबे में बसपा की सरकार के दौरान नोएडा में लगभग 150 फार्महाउस आबंटित किए गए थे। 
जिनके आबंटन में धांधली व नियमों के अनदेखी के आरोप लगे थे।
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment