Pages

Saturday, September 1, 2012

उत्तराखंड में वर्षा के चलते चारधाम मार्ग अवरुद्ध

देहरादून  उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आज तड़के से शुरू हुई वर्षा के चलते सड़कों पर जगह जगह पहाड़ों से मलबा आ जाने के चलते चारधाम मार्ग अवरुद्ध हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि आज तड़के से ही गढ़वाल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई, जिससे उत्तराखंड की जीवन रेखा मानी जाने वाली चारधाम यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई। चारधाम के तहत आने वाले तीर्थस्थानों में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ तथा बद्रीनाथ धाम के मार्गों पर जगह जगह भारी मलबा आ गया, जिससे सड़क यातायात बंद करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, हिन्दुओं के सर्वोच्च तीर्थ के रूप में मान्य भगवान बद्रीनारायण मंदिर के लिये जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग रिषिकेश-बद्रीनाथ पर पैनी के पास आज पहाड़ से भारी मलबा आ गया, जिससे इस मार्ग पर हजारों की संख्या में वाहन तथा यात्री फंसे रहे। सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में वाहनों की कतार लगी रही। सूत्रों ने बताया कि इसी तरह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सबसे ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ ज्योतिर्लिंग जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाकर और नरकोट के बीच आज कई स्थानों पर पहाड़ों से मलबा आकर गिर गया। इससे केदारनाथ मार्ग को भी बंद करना पड़ा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गंगोत्री धाम के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटकुलसौड के पास आज पहाड़ की ऊंचाई से वर्षा के चलते भारी पत्थर आकर गिर गया, जिसके चलते इस मार्ग को भी बंद करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, इसी तरह बडिया के पास रिषिकेश-यमुनोत्री मार्ग पर भी मलबा आ गया और इस मार्ग पर भी वाहनों के आवागमन को रोक देना पड़ा। भारी वर्षा के चलते आज चारों धाम मार्ग तीर्थ करने आये यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रूकने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि चारों धाम मार्ग पर आये मलबे को साफ करने के लिये सीमा सड़क संगठन तथा अन्य कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। मलबे को साफ करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, जगह जगह जेसीबी मशीनें लगायी गयी हैं। जिन स्थानों पर कम मात्रा में मलबा आया है, उन्हें तुरंत ही साफ करने की व्यवस्था की गयी है। यातायात को शुरू करने के लिये अधिकारियों की टीम भी मौके पर तैनात की गयी है। उत्तराखंड में इस वर्ष मानसून शुरू होने के बाद अब तक दैवीय आपदा के चलते कुल 61 लोगों की मौत हुई है तथा हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है।
मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आगामी 36 घंटों के दौरान कहीं कहीं मध्यम तथा कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में आज अच्छी खासी वर्षा हुई। सूत्रों के अनुसार, देहरादून, चमोली, रूद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी जिलों में अच्छी खासी वर्षा रिकार्ड की गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लोगों को सड़कों पर सचेत होकर चलने के लिये कहा गया है। पहाड़ों की ऊंचाई से भूस्खलन होने के चलते सडकों पर मलबा आने की आशंका है। सूत्रों ने बताया कि उत्तरकाशी में करीब 400 से भी अधिक लोग अभी भी राहत शिविरों में रह रहे हैं, जबकि अन्य कई लोगों ने अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण ले रखी है। सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन ने प्रभावित लोगों को अनाज, मिट्टी के तेल, गैस तथा अन्य वस्तुओं की आपूर्ति आज भी जारी रखी।
sabharप्रभासाक्षी

No comments:

Post a Comment