Pages

Saturday, September 1, 2012

पहली भारतीय कुश्ती लीग जनवरी में होगी

नयी दिल्ली लंदन ओलम्पिक खेलों में कुश्ती की सफलता से उत्साहित भारतीय कुश्ती महासंघ ने क्रिकेट लीग की तर्ज पर अगले साल जनवरी में इंडियन रेसलिंग लीग (भारतीय कुश्ती लीग) के बडे स्तर पर आयोजन करने का फैसला किया है। लीग के चेयरमैन और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष जीएस मंडेर ने आज यहां संवाददाताओं को बताया , "शुरूआती लीग में शहर पर आधारित छह से आठ फैंचाइजी भाग लेगी जिसमें दिल्ली की टीम में भारत के ओलम्पियन पहलवानों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रत्येक टीम में सात पुरूष और सात महिला पहलवान होंगी। मंडेर ने बताया कि इस लीग की अहम बात यह होगी कि कुश्ती प्रेमियों को विदेश के ओलम्पिक और विश्व चैम्पियन पहलवानों के मुकाबले देखने को मिल सकते हैं क्यों कि प्रत्येक फेंचाइजी को कम से कम दो विदेशी अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को अपनी फैंचाइजी में शामिल करने की छूट होगी।
उन्होंने बताया कि लीग को मनोरंजक बनाने के लिये अनेक कार्यक्रम किये जाएगें जिसमें मशहूर फिल्म स्टारों को आमंत्रित करना और स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाना शामिल है। इस लीग से पहलनवानों के लिये नये रास्ते खुलेंगे पहलावानों को क्रिकेट की तरह बोली के जरिये टीमों के लिये खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरू में अगर छह टीमें होती है तो प्रत्येक टीम को एक बार अपने शहर में लीग की मेजबानी करने का मौाका मिलेगा और शेष पांच टीम उस शहर जाकर खेलेंगी इस तरह यह लीग करीब करीब देश के प्रत्येक हिस्सें आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस लीग पर एक करोड़ 11 लाख रूपया खर्च किया जाएगा।
sabhar prabhasakshi.com

No comments:

Post a Comment