New Delhi. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले समूह से रिश्ते तोड़ने पर बधाई दी लेकिन उन्हें रामदेव के साथ गठबंधन बनाने के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के ‘‘खेल’’ से सावधान रहने का सुझाव दिया। सिंह ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि अन्ना को रामदेव के साथ उनका गठबंधन बनाने के आरएसएस के खेल से सावधान रहना चाहिए क्योंकि कालेधन और धनशोधन को लेकर रामदेव के बारे में खुलासा हो चुका है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में राजनीतिक समूह से रिश्ते नहीं बनाने के हजारे के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अपनी टीम की राजनीतिक महत्वाकांक्षा का एहसास होने पर मैं उन्हें बधाई देता हूं। उन्हें भ्रष्टाचार और मजबूत जनलोकपाल के लिए अपनी लड़ाई जारी रखनी चाहिए।’’ इससे पहले आज केजरीवाल ने हजारे के फैसले को ‘हैरानीभरा और अविश्वसनीय’ करार दिया और कहा कि हजारे के सिद्धांत उनकी पार्टी की नींव रखेंगे। हजारे ने बुधवार को केजरीवाल के नेतृत्व वाले समूह से रिश्ते तोड़ने की घोषणा की थी।
sabhar prabhasakshi.com
No comments:
Post a Comment