नई दिल्ली.बाबा रामदेव ने अपने ट्रस्ट पर सरकारी चाबुक चलने के बाद केंद्र सरकार और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। शनिवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस कर बाबा ने कांग्रेस पार्टी पर कोयला घोटाले में दलाली खाने का आरोप लगाया। बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि सरकारी जांच एजेंसियां उनके ट्रस्ट के खिलाफ साजिश रच रही हैं। उन्होंने कहा, 'आश्रम परिसर में विस्फोटक सामान रखने और दवाओं में जहरीले सामान मिलाने के लिए उनके कर्मचारियों को लालच दिया गया।' उन्होंने कहा कि पहले मेरा और अब आचार्य बालकृष्ण के ड्राइवर का काम करने वाले को दस लाख रुपये का लालच देकर कहा गया कि वह और लोगों को अपने साथ मिला कर इस साजिश को अंजाम दे। बाबा ने कहा कि उनकी ओर से इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है और उनके पास इस बारे में पूरे सुबूत हैं।
रामदेव ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना कहा, 'कांग्रेस को ऐसे महासचिवों की लगाम कसनी चाहिए जो सांड की तरह खुले छोड़ दिए गए हैं। ये महासचिव शालीनता और मर्यादा का खयाल किए बिना कुछ भी बोलते रहते हैं।' उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता भी उसी अंदाज में 'आदरणीय सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी' को जवाब देने लगें तो फिर शब्दों की मर्यादा कहां तक जाएगी, यह सोच लेना चाहिए।
बाबा रामदेव ने कहा, 'कैग जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति पर भी आरोप लगाये जा रहे हैं। कांग्रेस ने घोटालों में नया कीर्तिमान बना दिया है। उन कंपनियों को कोयला दे दिया गया जिनका संबंध या तो कांग्रेस पार्टी से था या जिन्होंने दलाली दी। सरकारी ठेकों में दस प्रतिशत की दलाली तो ईमानदारी से ली जाती है। 200 लाख करोड़ रुपये के कोयला घोटाले में सरकार ने 20 लाख करोड़ की दलाली कम से कम ली
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment