Pages

Monday, August 13, 2012

पुलिस के रिहा करने के बाद अंबेडकर स्टेडियम में डटे रामदेव, मांगा खाना-पानी


नई दिल्ली. नौ अगस्‍त से रामलीला मैदान में अनशन कर रहे बाबा रामदेव  को सोमवार को हिरासत में लेकर रिहा कर दिया गया।
हालांकि पुलिस उनके हजारों समर्थकों से निपटने में नाकाम रही। पुलिस हिरासत में रामदेव को अंबेडकर स्टेडियम ले जाया गया। बाबा के समर्थक भी स्टेडियम में डट गए। कुछ देर बाद ही पुलिस ने बाबा को और समर्थकों को रिहा कर दिया। 
पुलिस ने रामदेव और समर्थकों को रिहा करते हुए कहा कि वो कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन रामदेव अपने समर्थकों के साथ अंबेडकर स्टेडियम में ही रात गुजारने पर अड़े हुए हैं। 
इसी बीच बाबा रामदेव और उनके समर्थकों ने अपना अनशन नहीं तोड़ा है। दिल्ली पुलिस ने बाबा रामदेव से अनशन तोड़ने की अपील की है। बाबा रामदेव ने अनशन तोड़ने के लिए भी दिल्ली पुलिस के सामने शर्त रख दी है। रामदेव ने कहा है कि जब तक उनके समर्थकों के लिए खाने का इंतेजाम नहीं किया जाएगा वो अनशन नहीं तोड़ेंगे। फिलहाल बाबा का अनशन तुड़वाने के लिए दिल्ली पुलिस की जद्दोजहद जारी है। अपने समर्थकों के लिए खाना मांगते हुए बाबा रामदेव ने कहा, 'सरकार कसाब को तो बिरयानी दे रही है और देशभक्तों को पानी तक नहीं दिया जा रहा है।'
इससे पहले बाबा रामदेव ने एक बजे रामलीला मैदान से संसद की ओर कूच किया था। रास्ते में ही बाबा रामदेव को 1.30 बजे के करीब दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, हालांकि पुलिस रामदेव को अपनी योजना के तहत बवाना स्टेडियम नहीं ले जा सकी। शाम को करीब सवा 6 बजे पुलिस बाबा रामदेव को अंबेडकर स्टेडियम ले गई।
प्रशासन ने बाबा और उनके समर्थकों के लिए बवाना के राजीव गांधी स्टेडियम में अस्‍थायी जेल बनवाई थी। वहां बाबा के लिए खास इंतजाम किए गए थे। लेकिन भारी भीड़ के चलते उन्हें वहां तक नहीं ले जा सकी और फिर रास्ते में ही हिरासत में लेकर अंबेडकर स्टेडियम भेज दिया। 
sabhar dainikbhaskar

No comments:

Post a Comment