ऑडिटर स्टिंग ऑपरेशन में फंसे, मांग रहे थे रिष्वत
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे आडिट पर स्टिंग ऑपरेशन के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने रोक लगा दी है। शनिवार को बघरा विकास खंड क्षेत्र में विद्यालयों का ऑडिट करते समय तीन आडिटर व बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कई कर्मचारियों की वीडियो रिकार्डिग अघ्यापकों द्वारा बना ली गयी थी। आज बेसिक शिक्षा अध्किारी कौस्तुब कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्यवाही की जा रही है और तत्काल प्रभाव से पूरे जिले में ऑडिट पर रोक लगा दी गयी है। साथ ही सर्व शिक्षा अभियान के एसपीडी को पत्र लिखकर कहा गया है कि जिले में भेजे गये तीनों आडिटरों को वापस बुलाया जाये और नई ऑडिटर भेजे जाये। उन्होंने कहा कि अगली सूचना तक किसी विद्यालय में ऑडिट नहीं होगा।
ज्ञात हो कि शनिवार को बघरा में अध्यापकों ने ऑडिटरों व षिक्षा अधिकारियों का ऑडिट के समय रिष्वत मांगते हुए स्टिंग आपरेशन किया था जिसमें सर्वशिक्षा अभियान के एओ, कर्मचारी व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी बघरा और तीनों आडिटर अध्यापकों से आडिट कराने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे। बीएसए ने कहा कि इस मामले की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। यह स्टिंग आपरेशन की सीडी मुजफ्फरनगर से लखनऊ तक चर्चा का विषय बनी हुई है।
ज्ञात हो कि शनिवार को बघरा में अध्यापकों ने ऑडिटरों व षिक्षा अधिकारियों का ऑडिट के समय रिष्वत मांगते हुए स्टिंग आपरेशन किया था जिसमें सर्वशिक्षा अभियान के एओ, कर्मचारी व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी बघरा और तीनों आडिटर अध्यापकों से आडिट कराने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे। बीएसए ने कहा कि इस मामले की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। यह स्टिंग आपरेशन की सीडी मुजफ्फरनगर से लखनऊ तक चर्चा का विषय बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment