कई घंटे तक लगा रहा शहर जाम-जाम और जाम
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। सुबह करीब साढे दस बजे हुई तेज मूसलाधार बारिश से जहां शहर में जिंदगी में बारिश के ब्रेक लग गये थे वहीं बारिश बंद होने के बाद चली जिदंगी को शहर जाम हो गया और कई घंटों तक शहर में जाम लगा रहा।
सुबह करीब साढे दस बजे हुई तेज मूसलाधार बारिश के बाद जहां शहर में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था वहीं बारिश रूकने के कई घंटों बाद तक शहर में पानी भरा रहा जिस कारण लोग अपने गंतव्य की ओर नहीं बढ सके लेकिन जब शहर से बारिश का पानी उतरा और बारिश में रूक लोग अपने गन्तव्य की ओर बढने लगे तो शहर में एक साथ निकले वाहनों से जाम लग गया और जाम भी इतना भयानक की लोगों को कई घंटों तक जाम से जुझना पडा। शहर में लगे जाम प्रकाश चौक पर सबसे ज्यादा जाम दिखाई दिया। इसके अलावा झांसी की रानी व शिवचौक पर जाम की स्थिति बनी रही। टैªफिक पुलिस भी जाम को खुलवाने में नाकाम साबित हुई क्योंकि शहर की सडकों पर एक साथ कई हजार दोपहिया व चौपहिया वाहन दौड पडे। जिस कारण जाम लग गया। जाम लगने से पैदा अपने गन्तव्य की ओर बढ रहे लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पडा।
No comments:
Post a Comment