Pages

Saturday, August 25, 2012

बरसात के मौसम में प्यासी जनपद की खूनी सडके लील गई एक जिन्दगी

मुजफ्फरनगर(अलर्ट न्यूज)। जनपद की खूनी सडकों की प्यास बरसात के मौसम में भी नहीं बुझ पायी। बरसात के मौसम में भी जनपद की खूनी सडके इंसान के खून की प्यासी बनी बैठी है और लगतार इंसान के खून से अपनी प्यास बुझाने में जुटी है। शनिवार को जनपद की खूनी सडक ने दुर्घटना में मजदूर को मौत के मंुह में सुला दिया। मजदूर की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मच गयं वहीं पुलिस प्रशासन में भी हडकम्प मच गया। वहीं पीड़ित पक्ष ने अज्ञात बाइक चालक के खिलापफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना छपार क्षेत्र के ग्राम बसेडा निवासी सीताराम (55) वर्ष समयसिंह रोजाना की भांति शनिवार सुबह भी अपने घर से मजदूरी करने के लिए निकला था परंतु उसके परिजनों को नहीं पता था कि सीताराम आज के बाद कभी घर वापिस नहीं लौटेगा। बताया जाता है कि जब वह गांव से बाहर निकला नेशनल हाईवे पर चढा तो उसी समय सामने से तेज गति व लापरवाही के साथ आ रहे अज्ञात बाइक चालक ने सीताराम को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उधर से आ रहे ग्रामीणों ने सीताराम लहुलुहान अवस्था में जमीन पर पडा देखकर उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीताराम के परिजन व अन्य पडौसी मौके पर पहुंचे तथा उसे एम्बूलैंस में डालकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाने लगे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड दिया। सीताराम की मौत की खबर गांव में फैलते ही सनसनी फैल गयी। वहीं सीताराम के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हडकम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मैडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ थान में मुकदमा दर्ज कराने में जुटे है।

No comments:

Post a Comment