Pages

Friday, August 24, 2012

गीतिका के लिए दिल्‍ली में प्रदर्शन

गीतिका के लिए दिल्‍ली में प्रदर्शन
नई दिल्ली. गीतिका शर्मा के लिए न्‍याय की गुहार करते हुए कई संगठन शुक्रवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो वे बैरीकेड पर चढ़ गए। प्रदर्शनकारी गीतिका की खुदकुशी के लिए जिम्‍मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
 एयर होस्टेस रही शर्मा की खुदकुशी मामले में आरोपी गोपाल कांडा की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही हैं। गीतिका शर्मा के सुसाइड नोट में जिस अंकिता सिंह (तस्वीर में) का जिक्र है, उसका भी पता चल गया है। 
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को सिंगापुर में मौजूद अंकिता से फोन पर बातचीत की है। सूत्रों के मुताबिक अंकिता ने भरोसा दिलाया है कि वे जल्द भारत लौटेंगी और जांच में पुलिस का सहयोग करेंगी। सूत्रों के मुताबिक गोपाल कांडा ने ही पुलिस को अंकिता को लोकेशन के बारे में बताया।
 अंकिता कांडा के कसिनो में नौकरी करती है। पुलिस अंकिता से गीतिका की तरफ से गोवा में दर्ज करवाई गई उस एफआईआर के बारे में भी पूछ सकती है, जिसमें गीतिका ने नूपुर और अंकिता पर अपना कुछ सामान चोरी होने का आरोप लगाया था। अंकिता के बारे में बताया है जा रहा है कि वह आमिर खान की एक फिल्म में काम कर चुकी है।
sabhar dainikbhaskar.com 

No comments:

Post a Comment