Pages

Sunday, August 26, 2012

भारत तीसरी बार बना विश्व विजेता

टाउंसविल (ऑस्ट्रेलिया) : भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉनी आयरलैंड स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान उन्मुक्त चंद के नाबाद 111 और समित पटेल के नाबाद 62 रनों की बदौलत 47.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान उन्मुक्त चंद मैन ऑफ द मैच बने। यह तीसरा मौका है जब भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। इससे पहले, भारत ने वर्ष 2002 में मोहम्मद कैफ की अगुआई में पहली बार इस टूर्नामेंट को जीता था जबकि 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस पर कब्जा किया था।
sabhar pradesh today

No comments:

Post a Comment