बाबा दिल्ली से हरिद्वार हुए रवाना
हमारी जीत हुई है न कि हारः बाबा
नई दिल्ली (अलर्ट न्यूज)। अंबडेकर स्टेडियम में मौजूद अपने हजारों समर्थकों के सामने बाबा रामदेव ने सरकार, पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री सरदार तो हैं, लेकिन असरदार नहीं दिख रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सिख धर्म के साथ-साथ राष्ट्रधर्म का भी पालन करना चाहिए। केन्द्र सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर कल काले धन के मुद्दे पर वोटिंग हो जाती तो सरकार गिर जाती।
रामदेव ने कहा, प्रधानमंत्रीजी कल स्वतंत्रता दिवस है और इस मौके पर अगर आप देश को काले धन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संबोधित नहीं करते तो आप भी भ्रष्टाचारियों के इतने ही जिम्मेदार हैं। रामदेव ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि हम चाहे तो प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने से रोक सकते थे।
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते पीएम मनमोहन सिंह को रोबोट करार दे दिया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री सरदार तो हैं, लेकिन असरदार नहीं दिख रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सिख धर्म के साथ-साथ राष्ट्रधर्म का भी पालन करना चाहिए। रामदेव ने अम्बेडकर स्टेडियम खाली करने के बारे में कहा कि हम जल्द ही अंबेडकर स्टेडियम खाली कर देंगे। उन्होंने कहा कि पर हम यहां से इसलिए जा रहे हैं क्योंकि हमारी जीत हुई है न कि हार। रामदेव ने एक बार फिर ‘कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ’ का नारा देते हुए कहा कि देश की जनता को याद रखना होगा, कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी है। रामदेव ने इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों से मिले सर्मथन पर धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे एनसीपी, मायावती और मुलायम सिंह यादव से समर्थन मिला।
रामदेव ने कहा कि अब समय आ गया है कि सप सुप्रीमों मुलायम सिंह व बसपा अध्यक्ष मायावती सरकार से अपना समर्थन वापस ले। अन्त में रामदेव ने कहा कि आज हम लोग यहां से विजयी होकर जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment