Pages

Sunday, August 26, 2012

बाइक सवार युवकों की ट्रक से कुचलकर मौत

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। बाइक पर सवार होकर गैस लेने जा रहे युवकों को ट्रक ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत दर्दनाक मौत हो गयी। गुस्साए नागरिकों ने मुआवजे की मांग को लेकर कई घंटे तक जाम लगाया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इस्लामाबाद भूड़ निवासी खलील का बेटा जुबैर व सुहैब आज सुबह बाइक पर सवार होकर मेरठ रोड स्थित तहसील के समीप खडे़ इंडियन गैस सर्विस के ट्रक से गैस सिलेंडर लेने के लिए गये हुए थे उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से चल रही शिकायतों घटतौली व अन्य कारणों के चलते आईओसी नोएडा के निर्देशन पर इंडियन आयल कारपोरेशन के विक्रय प्रबधंक तथा जिला पूर्ति अधिकारी मदन यादव ने कस्बा खतौली स्थित फौजी सतीश इंडियन गैस सर्विस के खिलाफ मिल रही शिकायतों के मद्देनजर उक्त गैस जऐंसी को टर्नीमेट करते हुए मुजफ्फरनगर स्थित प्रभु इंडियन गैस सर्विस से सम्बद्ध कर दिया था जिसके चलते प्रभु गैस सर्विस का ट्रक खतौली के उपभोक्ताओं को गैस सप्लाई करने के लिए स्थानीय तहसील के समीप खड़ा होता है तथा फौजी सतीश इंडियन गैस सर्विस के उपभोक्ताओं को उक्त स्थान से ही गैस सप्लाई की जाती है। आज इस्लामाबाद भूड़ निवासी जुबैर व सुहैब दोनों भाई बाइक पर सवार होकर तहसील के समीप खडे ट्रक से सिलेंडर लेने के लिए गये थे लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण उन्हें गैस नहीं मिली और जब वे वापस लौट रहे थे तो स्थानीय रोडवेज से स्टेंड के समीप मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक चालक को अपनी चपेट में लेते हुए कुचल दिया जिससे दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वहां से भाग खड़ा हुआ। गुस्साए नागरिकों ने पुलिस व गैस एजेंसी संचालकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तथा मृतकों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिया। मेरठ रोड पर जाम लग जाने से वहां कई घंटे तक यातायात बाधित रहा तथा दूर-दूर तक वाहनों की लम्बी कतारंे लग गयी। दो युवकों की सडक दुर्घटना में मौत तथा नागरिकों द्वारा जाम लगाये जाने की सूचना पर सीओ, इंस्पैक्टर आदि अधिकारी मौके पर पहुंच गये। इसी बीच एडीएम वहां पहुंचे जिन्होंने हंगामा कर रहे नागरिकों को किसी प्रकार से समझाया तथा उन्हंे आश्वासन दिया कि वे प्रयास करेंगे कि मृतकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रूपये की सहायता राशि मिल सके। पुलिस ने परिजनों व नागरिकों की मौजूदगी में शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

No comments:

Post a Comment