Pages

Sunday, August 26, 2012

अघिवक्ता की कार चुराते चोर रंगेहाथों दबोचा

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। नगर में चोरों ओर वाहन चोरों के हौंसले तेजी से बढ़ रहे है लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। आज दिनदहाडे़ दोपहर के समय व्यस्ततम सिविल लाइन क्षेत्र में गाड़ी चोरी करते एक चोर घर के बाहर लगे कैमरों में कैद हो गया जिसको तत्काल ही मकान मालिक ने कैमरे में देखकर बाहर पकड़ लिया और पुलिस से गिरफ्तार कराया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना सिविल लाईन क्षेत्र मीनाक्षी चौक के समीप स्थित दक्षिण सिविल लाइन की गली में सैल्स टैक्स के एडवोकेट नरेंद्र अरोरा का मकान है। घर में ही उन्होंने अपना आफिस भी बनाया हुआ है। आज दोपहर करीब ढाई बजे के समय उनकी मारूति 800 नीले रंग की कार बाहर खड़ी हुई थी। दोपहर के समय एक चोर वहां काले कपडे़ पहनकर आया और गाड़ी में चाबी लगानी शुरू कर दी। घर के अंदर बैठे अधिवक्ता ने स्क्रीन के माध्यम से देखा कि बाहर कोई गाड़ी खोलने का प्रयास कर रहा है। चोर को यह पता नहीं था कि घर के बाहर भी कैमरे लगे हुए हैं। उन्होंने परिजनों और नौकरों की सहायता से उस चोर को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर चीता मोबाइल पहुंच गयी और सिविल लाइन पुलिस अब चोर से पूछताछ कर रही है। रंगे हाथ इस चोर की गिरफ्रतारी के बाद कई वाहन चोरियों का ओर खुलासा हो सकता है। आवश्यकता इस बात की है कि पुलिस सख्ती के साथ चोर से पूछताछ कर पुरानी घटनाओं को उगलवाये।

No comments:

Post a Comment