मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अन्ना समर्थकों ने आज शिवचौक पर जोरदार प्रदर्शन किया तथा कोयला घोटाले को खोलने की मांग की गई। समाज सुधार एवं जनकल्याण सेवा समिति के प्रेस प्रभारी रवि कौशिक ने बताया कि समिति के अध्यक्ष सीमान्त अहलावत की अध्यक्षता में बैठक हनुमान मंदिर में हुई। बैठक का संचालन सत्यपाल नरेश एडवोकेट ने किया। जिसमें जनपद के अन्ना समर्थकों एवं सम्मानित लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी एवं अपने विचार रखें। बैठक को संबोधित करते हुए सीमान्त अहलावत ने कहा कि केन्द्र सरकार में बैठे मंत्री भ्रष्टचार विरोधियों के साथ गिरफ्तारी का गंदा खेल रही है वह निन्दनीय है। यही खेल केन्द्र सरकार राज्य सरकार के द्वारा जनपद में भी खेलना चाहती है। सरकार के इशारे पर पुलिस ने अन्ना समर्थकों के घरों पर दबिश देकर गिरफ्तारी करने की कोशिक की, लेकिन जब तक हम इन काले चोरों को इनके अंजाम तक नहीं पुहंचा देंगे तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे। आज वह वक्त आ गया है जब भ्रष्टाचारियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। बैठक में मुकेश भारद्वाज, रवि कौशिक, सुरेन्द्र गौड, योगी ललित, बालेश चौधरी, मनमोहन वर्मा, देवेन्द्र त्यागी, ताज मौ., डा. रियाज अहमद, बीना त्यागी, सुभाष चंद सैनी, डा. रोहन वर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment