हाइवे पर लूटपाट करने वाले दबोचे
लुटेरों से दो बाइक, तमंचे, कारतूस बरामद
लुटेरों में एक एमबीए व एक आईटीआई का छात्रचोरी की गई दर्जनों बाइकें बरामद
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जनपद की एसओजी व थाना पुलिस ने हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गत देर रात्रि हुई बदमाशों के साथ संयुक्त मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। जबकि उनका एक साथी भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गये लुटेरों के पास से एक तमंचा, दो बाइकें, दो कारतूस 315 बोर, दो चाकू, तीन कुंडल, तीन अंगूठी, दो कंगन व दो मोबाइल बरामद हुए हैं। उक्त जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बतायी।
एसएसपी डा. बीबी सिंह ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि एसओजी प्रभारी सतीष मलिक व थाना नई मंडी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए बदमाशों को धर दबोचा है। उन्होंने बताया कि पकडे गये गिरोह ने पिछले दिनों उत्तराखंड के आईएएस के परिवार से भी दिनदहाडे़ हाइवे पर लूटपाट करके लाखों रूपयों के गहने व मोबाइल लूटे थे। पकडे़ गये अभियुक्तों में थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव निरमानी का आषीष त्यागी पुत्र आनन्द त्यागी जो बीसीए पास करने के बाद गाजियाबाद के किसी कालेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। इसके अलावा दूसरा अभियुक्त थाना शाहपुर क्षेत्र के ग्राम हरसौली का ही गुलफाम पुत्र अंसार कस्बा शाहपुर के कालेज से आईटीआई कर रहा है। तीसरा अभियुक्त उमेर शैफी पुत्र मेहराजुद्दीन कस्बा व थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद का निवासी है और कक्षा 11 का छात्र है। उक्त गिरोह पिछले छह माह में हाइवे पर छह वारदातें कर चुका है। प्रेसवार्ता में सीओ सिटी संजीव वाजपेयी, नगर कोतवाल सत्यपाल सिंह, दरोगा वीरेन्द्र सिंह, एसओजी प्रभारी सचिन मलिक आदि मौजूद रहे।
पुलिस लाईन सभागार में एसएसपी डा. बीरेन्द्र बहादुर सिंह ने हाइवे लुटेरों को गिरफ्तार करने के मामले के साथ ही बाइक चुराने वाले गिरोह का भी खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि कोतवाली पुलिस के दरोगा वीरेन्द्र कुमार ने अन्य पुसिसकर्मियों सहित मुखबिर की सूचना पर अफजाल पुत्र रमजानू निवासी शराफत कालोनी खतौली निवासी को बाइक नं. यूपी-14पी/2891 के साथ गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ। बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति षहजादे पुत्र सईद खान निवासी नई आबादी खालापार पुलिस को चमका देकर फरार हो गया। पकड़े गये अभियुक्त अफजाल से पूछताछ की गई तो उसने उक्त मोटर साइकिल चोरी की बताई तथा बताया कि वह तथा शहजादे मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद व उत्तराखंड में रूड़की से बाइक चुराते हैं। उसने अनुसार उसने कुछ बाइके तुल्ला पुत्र हाजी अब्दुल्ला निवासी मौहल्ला कस्सावान थाना कोतवाली को बेची हैं। अभियुक्त की निषानदेही पर तुल्ला के मकान पर पुलिस ने छापा मारा तो वहां निचले हिस्से में बनी वर्कषॉप से सात मोटर साइकिंले व संधावली रेलवे क्वार्टरों से पांच बाइकें बरामद हुई। अफजाल ने बताया कि तुल्ला प्रत्येक बाइक के दो हजार रूपये उन्हें एडवांस देता था तथा अपने पास पुरानी नम्बर प्लेट्स उन पर लगा देता था। एसएसपी के अनुसार बरामद हुई बाइकों में कुछ तो बिल्कुल नई हैं तथा एक बाइक पर प्रेस भी लिखा हुआ है। एसएसपी ने इस मामले में पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
रिक्षाओं में लादकर लाई गई बाइकें ...
मुजफ्फरनगर। पुलिस लाईन सभागार में पत्रकार वार्ता का समय साढ़े बारह बजे का रखा गया था और अभियुक्तों से पकड़ी गई बाइकें उसी समय तक रिक्षाओं में लादकर पुलिसकर्मी लाते रहे। एक एक रिक्षा में एक एक बाइक पुलिस लाईन मंे आती रही और पुलिसकर्मी उन्हें उतरवाते रहे।
No comments:
Post a Comment