हैदराबाद | राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत की पहली पारी 438 रनों पर सिमट गई। दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण निर्धारित समय से लगभग आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। इससे पहले, भारत ने पहले दिन के खेल की समाप्ति पर पांच विकेट पर 307 रन बनाए थे। पहले दिन के नाबाद लौटे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (119) और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (29) ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने सम्भलकर खेलते हुए छठे विकेट के लिए 127 रन जोड़े। अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा को 159 रनों के निजी योग पर स्पिनर जीतन पटेल ने जेम्स फ्रेंकलिन के हाथों कैच कराया। पुजारा ने 306 गेंदों पर 19 चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद धौनी को 73 रन के निजी योग पर पटेल ने डग ब्रेसवेल के हाथों लपकवाया। धौनी ने 147 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया। जहीर खान खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने विकेट कीपर क्रूगर वान वैक के हाथों कैच कराया। रविचंद्रन अश्विन 37 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन को पटेल की गेंद पर वैक ने स्टम्प आउट किया। भारत का अंतिम विकेट उमेश यादव के रूप में गिरा। यादव चार रन के निजी योग पर रनआउट हुए। प्रज्ञान ओझा चार रन पर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से पटेल ने चार जबकि बोल्ट ने तीन विकेट झटके। क्रिस मार्टिन और ब्रेसवेल के खाते में एक-एक विकेट गया। उल्लेखनीय है कि भारत ने पहले दिन के खेल की समाप्ति पर पांच विकेट पर 307 रन बनाए थे जिनमें विराट कोहली 58, विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 47, गौतम गम्भीर 22, सचिन तेंदुलकर 19 और सुरेश रैना के तीन रन शामिल थे
sabhar pradesh today
sabhar pradesh today
No comments:
Post a Comment