Pages

Tuesday, August 14, 2012

देश की दूसरी आजादी का 13 अगस्त को बजाया रामदेव ने बुगुल


कांग्रेस हटाओं देश बचाओः रामदेव
सचिन धीमान
नई दिल्ली (अलर्ट न्यूज)। देश की गूंगी बहरी केन्द्र सरकार को पिछले नौ अगस्त से रामलीला मैदान में अनशन कर आंदोलन के माध्यम से जगाने का प्रयास कर रहे बाबा रामदेव सरकार के न चेतने पर भ्रष्टाचार को देश से खत्म करने तथा कालेधन को वापिस देश में लाने के खिलाफ उस समय सरकार को दिल्ली की सडकों पर लाकर खडा कर दिया जब रामदेव अपने लाखों समर्थकों के बीच संसद भवन की ओर कांग्रेस हटाओं देश बचाओं नारे के साथ कूच करते ही दिल्ली की सडकों को जहंा के तहां थाम दिया। 65वें स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पूर्व हुए रामदेव का आंदोलन देशवासियांे के लिए आजादी की दूसरी लडाई बनकर दिल्ली की सडकों पर अपने ही देश के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ दिखाई दिया।  
बाबा के आंदोलनकारियों के सामने दिल्ली पुलिस भी सडकों का जाम खुलवाने में नाकामयाब सिद्ध हुई। दिल्ली पुलिस ने बाबा रामदेव को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में उन्हें रिहा कर किया गया। बाबा रामदेव के आंदोलन के समाने केन्द्र सरकार झूकती दिखाई देने लगी है। आंदोलनकारियों व बाबा रामदेव को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा 90 डीपीसी की बसों को लगाया गया था लेकिन लाखों आंदोलनकारियों के लिए ये बसे भी कम पड गयी। बाबा का कूच जिस रास्ते से गुजर रहा था वहीं से बाबा के समर्थन में महानगर के लोग सडको आ आते दिखाई दे रहे थे। सडकों पर इतनी ज्यादा भिड बढ गयी कि सडके जाम हो गयी। दिल्ली वासियों को बाबा के आंदोलन में कई कई घंटों तक जुझाना पडा। स्कूल की छुट्टी होने के कारण स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी रामदेव के आंदोलन में कूदकर भाग लिया जिससे आंदोलन ओर भी ज्यादा प्रभावशाली व मजबूत बन गया। दिल्ली की सडकों पर हो किये गये रामदेव के आंदोलन को देखने मात्र से ही ऐसा लगने लगा था कि देशवासी 65वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर एक बार फिर अपने देश के भ्रष्ट नेताओं व कांग्रेस की केन्द्र सरकार से आजादी पाने के लिए दिल्ली की सडकों पर उमड पडे हो। स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पूर्व हुए रामदेव का आंदोलन देशवासियांे के लिए आजादी की दूसरी लडाई बनकर दिल्ली की सडकों पर अपने ही देश के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ दिखाई दिया। 

No comments:

Post a Comment