Pages

Saturday, September 1, 2012

कक्षा आठ से ही राजनीति में कूदे छात्र पहुंचे डीएम कार्यालय

डीएम कार्यालय के बाहर डीएम सुरेन्द्र सिंह को अपनी समस्याओं सेअवगत कराते नन्हे-मुन्हें कक्षा-8 के छात्र,  एडीएम (वित्त एवं राजस्व) तथा अन्य कलेक्टेªट के कर्मचारी बच्चों की भोली सूरत को देखते हुएडीएम कार्यालय के बाहर डीएम सुरेन्द्र सिंह को अपनी समस्याओं सेअवगत कराते नन्हे-मुन्हें कक्षा-8 के छात्र साथ एडीएम (वित्त एवं राजस्व) तथा अन्य कलेक्टेªट के कर्मचारी बच्चों की भोली सूरत को देखते हुए
सचिन धीमान
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।
जनपदवासियों के ऊपर राजनीति का रंग इस कदर चढता जा रहा है कि जनपद में एक व्यक्ति राजनीति की ओर खींचा जा रहा है और पार्टी का नाम अपने नाम से जुडने में तत्पर दिखाई दे रहा है। इसी कडी में उस समय एक नया मोड आ गया जब अपने हाथों में कलम दवांत लेकर स्कूल जाने वाले नन्हें मुन्ने बच्चे भी कक्षा आठ से ही छात्र राजनीति में कूद पडे। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब दो दर्जन से ज्यादा छात्र अपने कंधों पर स्कूली बैग लेकर स्कूली ड्रेस में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंचे और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह से अपनी स्कूल दो पारियों में चलाये जाने की मांग करते हुए स्कूल प्रबंधक को आदेश दिये जाने की गुहार लगाते हुए डीएम कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गये।
जनपद के युवा एवं कर्मठ जुझारू व ईमानदार जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह उस समय अपने कार्यालय आश्चार्यचकित रह गये जब उनके कार्यालय के बाहर नन्हें-मुन्ने बच्चे नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी से गुहार लगा रहे थे। इतनी छोटी उम्र में राजनीति में आना और बिना डर भय के निसंकोच उनके सामने पहुंचकर अपनी बात कहने का हौंसला देख जिलाधिकारी भी सकते में थे परंतु कुछ भी कहे चहे छात्र राजनीति में ही कक्षा 8 के छात्र कूदकर अपनी राजनीति की शुरूआत जिलाधिकारी से अपनी समस्या का निदान पाने को लेकर की गई मुलाकात कहीं न कहीं इस बात को जरूर जन्म देती है कि यह हौंसला इन नन्हें मुन्ने बच्चों में डीएम सुरेन्द्र सिंह के सीधे आम आदमी से रू-ब-रू होने के कारण ही पैदा हुआ है और रही सही कसर जनपद में फैंसन बन चुकी राजनीति की ओर बढ रहे लोगों को देखने मात्र से पूरा हो गया।
उल्लेखनीय है कि युवा एवं कर्मठ जुझारू व ईमानदार जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह की कार्यप्रणाली से जहां आज जनपदवासियों के चेहरों पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है वहीं जिलाधिकारी की कार्यप्रणाली से खुश होकर जनपदवासी अपनी समस्याओं को लेकर सीधा जिलाधिकारी से मिलने पहंुचे जाते है और जिलाधिकारी भी सीधे उनके वार्ता कर उनकी समस्याओं का निंदान कराने में शत-प्रतिशत कामयाब हो रहे है। इसी उम्मीद व आशा एवं पूर्ण विश्वास के साथ मुजफ्फरनगर के एसडी इंटर कालेज के दो दर्जन से ज्यादा छात्र डीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर कालेज में शिक्षण कार्य दो पारियो में कराया जाने की मांग करते हुए बताया कि अधिक गर्मी के कारण उन्हंे परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए कालेज प्रबन्धन को निर्देश दिये जाये कि उनके लिए सुबह सात बजे वाली पारी में शिक्षण व्यवस्था की जाये। वहीं डीएम सुरेंद्र सिंह ने छात्रांे की बात को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद बताया कि जल्द ही मौसम में तब्दीली होने वाली है इसलिए दो पारियो में शिक्षण कार्य कराये जाने का कोई औचित्य नहीं है। डीएम ने इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
कुछ भी कहे राजनीति में पहला कदम रखने वाले छात्रों के बुलंद हौंसलों से हर कोई सकते में है।

No comments:

Post a Comment