नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बीमारी ने क्या उनका पीछा नहीं छोड़ा है? कोयला घोटाले के आरोपों से जूझ रही सरकार को 'भंवर' में छोड़ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार शाम अमेरिका के लिए रवाना हो गईं।
शनिवार को यह चौंकाने वाली घोषणा कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने की। समाचार एजेंसी पीटीआई ने ट्विटर पर द्विवेदी के हवाले से यह खबर दी। द्विवेदी ने समाचार एजेंसी को बताया, 'सोनिया चेकअप के लिए विदेश गई हैं। वह एक सप्ताह में लौटने वाली हैं।'
सोनिया ने पिछले साल अमेरिका में इलाज करवाया था। कांग्रेस पार्टी ने उनकी बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
दूसरी तरफ, विदेश रवाना होने से पहले सोनिया गांधी ने बीजेपी की नेता सुषमा स्वराज से बात की। लोकसभा में नेता, विपक्ष सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि सोनिया गांधी ने उनसे फोन पर बात की है। सुषमा स्वराज ने कोयला घोटाले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए सभी कोयला खदानों के आवंटन को रद्द करने की मांग की है। स्वराज ने इसके बाद ही संसद में इस मुद्दे पर बहस की बात कही है। हालांकि, इस ट्वीट में सुषमा ने प्रधानमंत्री का इस्तीफा नहीं मांगा है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को संसद में कोयला घोटाले पर बहस हो सकती है।
इससे पहले शनिवार को केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल एक बार फिर बीजेपी निशाने पर आ गए। बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने श्रीप्रकाश जायसवाल को निशाने पर लेते हुए कहा है कि जायसवाल ने अपने परिवार के लोगों और मित्रों को खदानें आवंटित कीं। सोमैया ने यह आरोप भी लगाया है कि जायसवाल ने कांग्रेस के सांसद विजय दर्डा को 9 खदानें आवंटित की गईं। लेकिन विजय दर्डा ने सोमैया पर पलटवार करते हुए चुनौती दी है कि अगर सोमैया अपना आरोप साबित कर दें तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
शनिवार को यह चौंकाने वाली घोषणा कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने की। समाचार एजेंसी पीटीआई ने ट्विटर पर द्विवेदी के हवाले से यह खबर दी। द्विवेदी ने समाचार एजेंसी को बताया, 'सोनिया चेकअप के लिए विदेश गई हैं। वह एक सप्ताह में लौटने वाली हैं।'
सोनिया ने पिछले साल अमेरिका में इलाज करवाया था। कांग्रेस पार्टी ने उनकी बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
दूसरी तरफ, विदेश रवाना होने से पहले सोनिया गांधी ने बीजेपी की नेता सुषमा स्वराज से बात की। लोकसभा में नेता, विपक्ष सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि सोनिया गांधी ने उनसे फोन पर बात की है। सुषमा स्वराज ने कोयला घोटाले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए सभी कोयला खदानों के आवंटन को रद्द करने की मांग की है। स्वराज ने इसके बाद ही संसद में इस मुद्दे पर बहस की बात कही है। हालांकि, इस ट्वीट में सुषमा ने प्रधानमंत्री का इस्तीफा नहीं मांगा है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को संसद में कोयला घोटाले पर बहस हो सकती है।
इससे पहले शनिवार को केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल एक बार फिर बीजेपी निशाने पर आ गए। बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने श्रीप्रकाश जायसवाल को निशाने पर लेते हुए कहा है कि जायसवाल ने अपने परिवार के लोगों और मित्रों को खदानें आवंटित कीं। सोमैया ने यह आरोप भी लगाया है कि जायसवाल ने कांग्रेस के सांसद विजय दर्डा को 9 खदानें आवंटित की गईं। लेकिन विजय दर्डा ने सोमैया पर पलटवार करते हुए चुनौती दी है कि अगर सोमैया अपना आरोप साबित कर दें तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
sabhar dainik bhaskar.com
No comments:
Post a Comment