पटना. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे द्वारा बिहारियों को घुसपैठिया करार देने की धमकी पर सियासी माहौल गरम हो गया है। बिहार में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडी (यू) ने राज ठाकरे के इस बयान की कड़ी आलोचना की है। जेडी (यू) प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा है, 'ऐसा लगता है कि राज ठाकरे एक और भिन्डरावाले पैदा करना चाहते हैं। मुंबई की हालत यह है कि राज ठाकरे जो चाहते हैं वहीं कानून बन जाता है। ऐसा लगता है कि ठाकरे परिवार देश के कानून और संविधान से इतर एक परिवार है। राज ठाकरे जब देश की बात करते हैं तो उन्हें अपनी छाती चौड़ी रखनी चाहिए। उन्हें देश के गरीब और पिछड़े इलाके के लोगों के प्रति हमदर्दी होनी चाहिए।'
लालू यादव की पार्टी राजद से सांसद रामकृपाल यादव ने भी राज ठाकरे को देशद्रोही करार दिया है। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र को बिहार के लोगों को अपने खून-पसीने से सींचा है। ठाकरे को अपनी जुबान पर लगाम लगाना चाहिए, ठाकरे बंधुओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। सरकार को ठाकरे के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।'
लालू यादव की पार्टी राजद से सांसद रामकृपाल यादव ने भी राज ठाकरे को देशद्रोही करार दिया है। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र को बिहार के लोगों को अपने खून-पसीने से सींचा है। ठाकरे को अपनी जुबान पर लगाम लगाना चाहिए, ठाकरे बंधुओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। सरकार को ठाकरे के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।'
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment