Pages

Friday, September 21, 2012

कितने पढ़े-लिखे हैं टाटा-बिड़ला-अंबानी, जानिए

कितने पढ़े-लिखे हैं टाटा-बिड़ला-अंबानी, जानिए
ई दिल्‍ली. दुनिया के अमीर लोगों में शामिल टाटा-अंबानी-बिड़ला जैसे उद्योगपतियों की अमीरी और अपने क्षेत्र में उनकी काबिलियत से तो ज्‍यादातर लोग परिचित हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में कम ही लोगों को पता है।
मुकेश अंबानी एमबीए की पढ़ाई करने विदेश तो गए, लेकिन पूरी किए बिना ही लौट गए। 
डीएलएफ ग्रुप के डीएलएफ के सीईओ और चेयरमैन कुशल पाल सिंह ने के पास मेरठ कॉलेज से साइंस की डिग्री है। इसके अलावा उन्‍होंने यूके में भी पढ़ाई की है। वहां उन्‍होंने एरोनाटकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। ऐसे ही कई नामी उद्योगपतियों की पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानने के लिए आगे के स्‍लाइड पर क्लिक करते जाएं.. इंडिया सीमेंट के एमडी एन श्रीनिवासन के पास मद्रास यूनिवसिटी की बीएससी की डिग्री है। इसके बाद उन्‍होंने यूनिवसिटी ऑफ शिकागो से एमएससी किया है।
Sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment