बेंगलुरु. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं। विराट कोहली और सुरेश रैना क्रीज पर हैं। वीरेंद्र सहवाग 43 और सचिन तेंडुलकर 17 रन बना कर आउट हुए।
पहले सेशन में गिरे 6 विकेट
दूसरे दिन का पहला सत्र गेंदबाजों के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजों ने जहां जल्दी-जल्दी 4 विकेट लेकर कीवी पारी को 365 रन पर समेटा, वहीं पहली पारी खेलने उतरी मेजबान टीम ने अपने पहले 2 विकेट सस्ते में गंवा दिए। पहले सैशन में कुल 100 रन बने और 6 विकेट गिरे।
साउथी ने दिए दो झटके
पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया का पहला विकेट 5 रन के योग पर गिरा। ओपनिंग बैट्समैन गौतम गंभीर महज 2 रन बना कर टीम साउथी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। इससे पहले वाले ओवर में गंभीर को जीवनदान मिला था। बाउल्ट की गेंद पर मैक्कुलम ने उनका कैच टपका दिया था, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके।
अभी भारतीय पारी जरा संभली ही थी कि क्रीज पर नए आए चेतेश्वर पुजारा महज 9 रन बना कर साउथी का दूसरा शिकार बन गए। वे बाउल्ट के हाथों कैच हो कर आउट हुए। लंच होने तक साउथी ने महज 11 रन दे कर 2 विकेट चटकाए।
इससे पहले प्रज्ञान ओझा (99 रन दे कर 5 विकेट) और जहीर खान (83 रन देकर 2 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड ने पहली पारी 365 रन पर समेट दी। मेहमान टीम के लिए कप्तान रोस टेलर ने सर्वाधिक 113 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज वान विक ने 71 रन, मार्टिन गुप्टिल ने 53 रन और डग ब्रेसवैल ने 42 रन का योगदान दिया।
पहले सेशन में गिरे 6 विकेट
दूसरे दिन का पहला सत्र गेंदबाजों के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजों ने जहां जल्दी-जल्दी 4 विकेट लेकर कीवी पारी को 365 रन पर समेटा, वहीं पहली पारी खेलने उतरी मेजबान टीम ने अपने पहले 2 विकेट सस्ते में गंवा दिए। पहले सैशन में कुल 100 रन बने और 6 विकेट गिरे।
साउथी ने दिए दो झटके
पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया का पहला विकेट 5 रन के योग पर गिरा। ओपनिंग बैट्समैन गौतम गंभीर महज 2 रन बना कर टीम साउथी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। इससे पहले वाले ओवर में गंभीर को जीवनदान मिला था। बाउल्ट की गेंद पर मैक्कुलम ने उनका कैच टपका दिया था, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके।
अभी भारतीय पारी जरा संभली ही थी कि क्रीज पर नए आए चेतेश्वर पुजारा महज 9 रन बना कर साउथी का दूसरा शिकार बन गए। वे बाउल्ट के हाथों कैच हो कर आउट हुए। लंच होने तक साउथी ने महज 11 रन दे कर 2 विकेट चटकाए।
इससे पहले प्रज्ञान ओझा (99 रन दे कर 5 विकेट) और जहीर खान (83 रन देकर 2 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड ने पहली पारी 365 रन पर समेट दी। मेहमान टीम के लिए कप्तान रोस टेलर ने सर्वाधिक 113 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज वान विक ने 71 रन, मार्टिन गुप्टिल ने 53 रन और डग ब्रेसवैल ने 42 रन का योगदान दिया।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment