मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रूपये तथा मोटर साईकिल न मिलने से क्षुब्ध ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर की तथा उसके साथ दुष्कर्म करने के अलावा अप्राकृतिक कृृत्य भी किया। पीड़िता ने इस सम्बन्ध मंे एसएसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी जासमीन पुत्री अली मौहम्मद ने एसएसपी नितिन तिवारी को दिए प्रार्थनापत्र मंे बताया कि उसका विवाह कुछ वर्ष्र पहले बड़ौत निवासी जाहिद पुत्र नसीर के साथ हुआ था। जासमीन का कहना है कि उसके पिता अली मौहम्मद ने अपनी हैसियत के मुताबिक शादी मंे दहेज भी दिया था। जासमीन का आरोप है कि उसका पति जाहिद पुत्र नसीर, ससुर नसीर, सास मोना, देवर ताहिर व शाहिद पुत्रगण नसीर, बानो पत्नी ताहिर, वाजिदा व ताहिरा आदि उसकी शादी मंे दिए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। दहेज लोभी ससुरालिये उसके साथ बदसूलूकी करने लगे तथा अतिरिक्त दहेज के रूप मंे एक लाख रूपये व मोटर साईकिल लाने की मांग करते हुए उस पर दबाव बनाया जा रहा है। जासमीन ने एसएसपी को बताया कि गत 10 फरवरी को उसका पति, सास, ससुर व देवर आदि उसके पिता के घर हरसौली आए। ये सभी उसे एक गाड़ी मंे बैठाकर अपने साथ बड़ौत ले जाने लगे। जासमीन ने बताया कि गांव हरसौली से निकलने के बाद बिजलीघर के समीप पहंुचने के बाद उसके साथ मारपीट करते हुए गाड़ी से उतार दिया तथा कहा कि तुझे एक लाख रूपये व बाईक लाने के लिए कहा था लेकिन तेरी समझ में नही आया। ऐसा कहते हुए ताहिर, शाहिद व नसीर ने उसके साथ दुष्कर्म तथा अप्राकृतिक कृत्य भी किया। इन लोगों ने उसकी लात घंूसांे से पिटाई भी की तथा उसके बेहोश हो जाने पर वे भाग गये। पीड़िता जासमीन ने अपने परिजनो के साथ मिलकर एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी जासमीन पुत्री अली मौहम्मद ने एसएसपी नितिन तिवारी को दिए प्रार्थनापत्र मंे बताया कि उसका विवाह कुछ वर्ष्र पहले बड़ौत निवासी जाहिद पुत्र नसीर के साथ हुआ था। जासमीन का कहना है कि उसके पिता अली मौहम्मद ने अपनी हैसियत के मुताबिक शादी मंे दहेज भी दिया था। जासमीन का आरोप है कि उसका पति जाहिद पुत्र नसीर, ससुर नसीर, सास मोना, देवर ताहिर व शाहिद पुत्रगण नसीर, बानो पत्नी ताहिर, वाजिदा व ताहिरा आदि उसकी शादी मंे दिए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। दहेज लोभी ससुरालिये उसके साथ बदसूलूकी करने लगे तथा अतिरिक्त दहेज के रूप मंे एक लाख रूपये व मोटर साईकिल लाने की मांग करते हुए उस पर दबाव बनाया जा रहा है। जासमीन ने एसएसपी को बताया कि गत 10 फरवरी को उसका पति, सास, ससुर व देवर आदि उसके पिता के घर हरसौली आए। ये सभी उसे एक गाड़ी मंे बैठाकर अपने साथ बड़ौत ले जाने लगे। जासमीन ने बताया कि गांव हरसौली से निकलने के बाद बिजलीघर के समीप पहंुचने के बाद उसके साथ मारपीट करते हुए गाड़ी से उतार दिया तथा कहा कि तुझे एक लाख रूपये व बाईक लाने के लिए कहा था लेकिन तेरी समझ में नही आया। ऐसा कहते हुए ताहिर, शाहिद व नसीर ने उसके साथ दुष्कर्म तथा अप्राकृतिक कृत्य भी किया। इन लोगों ने उसकी लात घंूसांे से पिटाई भी की तथा उसके बेहोश हो जाने पर वे भाग गये। पीड़िता जासमीन ने अपने परिजनो के साथ मिलकर एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
No comments:
Post a Comment