मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। एसडी मैनेजमेंट कोलज में कई छात्रों ने हमला करते हुए एक छात्र को गोलियां दागकर छलनी कर दिया। घटना के बाद कालेज में भगदड़ मच गई। वहां मौजूद छात्रों ने घायल छात्र को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रैफर कर दिया। एसडी मैनेजमेंट में गोली चलने की सूचना पर सीओ सिटी व नई मंडी कोतवाल मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
एसडी मैनेजमेंट में पांचवे सेमिस्टर की परीक्षा को लेकर नगर के श्रीराम कालेज का संेटर एसडी मैनेजमेंट में लगा हुआ था। आज जब एसडी मैनेजमेंट कालेज से परीक्षा देकर नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर मखियाली निवसी राहुल चौधरी जो बीसीए का छात्र है। गेट से बाहर निकला तो कई छात्रों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। अपना बचाव करते हुए उक्त छात्र वहां से भाग निकला तथा गांधी पॉलिटैक्निक में घुस गया लेकिन पीछा कर रहे छात्रों ने उसे घेर कर उसके सीने में गोलियां दाग दी तथा अपनी बाइकों पर सवार होकर निकल भागे। वहां मौजूद अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल राहुल चौधरी को उपचार के लिए सिविल लाईन थाने के सामने स्थित बडे प्राइवेट चिकित्सालय में ले गये लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसका उपचार नहीं किया तथ राहुल को मेरठ रैफर कर दिया। इस बात से गुस्साए छात्रों ने अस्पताल मंे हंगामा भी किया। जानकारी के अनुसार मेरठ में भी राहुल की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। वहीं छात्र पर चलाई गोली की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे।
No comments:
Post a Comment