दर्जनों सभासदों ने डीएम को दिया ज्ञापन, चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूल)। नगरपालिका परिषद के चेयरतैन पंकज अग्रवल द्वारा उपसमितियों के निर्वाचन को बिना बोर्ड की सहमति के निरस्त किये जाने से आक्रोशित दर्जनों सभासदों ने डीएम सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन दिया तथा 29 जून 2012 को पालिका परिषद चेयरमैन द्वारा विचार गोष्ठी को बोर्ड बैठक दर्शाने पर उक्त बैठक को निरस्त किये जाने की मांग की।
नगरपालिका परिषद के सभासद योगेश मित्तल व विवेक गर्ग के नेतृत्व में सभासद विरेंद्र मुन्ना, राजवीर पाल, ओमवीर पाल, अतुल प्रताप, प्रमोद भारती, रेणु सिंह, पिंकी बाल्मीकि, राजकुमार सिद्धार्थ, प्रशांत चौधरी, कविता सैनी, मनोज, मंजू काम्बोज, मुनेश देवी आदि ने डीएम सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की बोर्ड का एजेंडा 28 दिसम्बर 2012 को पालिकाध्यक्ष के आदेश से अधिशासी अध्किारी द्वारा सभी सभासदगणों के साथ नगरपालिका के विभागाध्यक्षों को जारी किया था। एजेंडे के प्रस्ताव संख्या 69 में नगरपालिका अधिनियम 1916 की धारा 104 के तहत उपसमितियों के प्रस्ताव का विचार पारित था। एजेंडे पर पांच जनवरी 2013 पर नगरपालिका के सभाकक्ष में बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से उक्त समितियों के गठन पर विचार हुआ। तय किया गया कि 22 जनवरी 2013 तक सभी आठो समितियों के चुनाव सर्वसम्मति से करा दिये जाये लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बिना निर्वाचन अधिकारियों की लिखित सहमति के अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर पन्द्रह जनवरी 2013 को नगरपालिका के नोटिस बोर्ड पर समितियों के निर्वाचन आदेश चस्पा कर दिया। सभासदों ने मांग की है कि चुनाव पर्यवेक्षक की देख रेख में शीघ्र ही उपसमितियों के चुनाव कराये जाये तथा 29 जून को नगरपालिका परिषद में हुई विचार गोष्ठी को बोर्ड बैठक दर्शाया जाना निरस्त कराया जाये। डीएम ने सभासदों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
नगरपालिका परिषद के सभासद योगेश मित्तल व विवेक गर्ग के नेतृत्व में सभासद विरेंद्र मुन्ना, राजवीर पाल, ओमवीर पाल, अतुल प्रताप, प्रमोद भारती, रेणु सिंह, पिंकी बाल्मीकि, राजकुमार सिद्धार्थ, प्रशांत चौधरी, कविता सैनी, मनोज, मंजू काम्बोज, मुनेश देवी आदि ने डीएम सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की बोर्ड का एजेंडा 28 दिसम्बर 2012 को पालिकाध्यक्ष के आदेश से अधिशासी अध्किारी द्वारा सभी सभासदगणों के साथ नगरपालिका के विभागाध्यक्षों को जारी किया था। एजेंडे के प्रस्ताव संख्या 69 में नगरपालिका अधिनियम 1916 की धारा 104 के तहत उपसमितियों के प्रस्ताव का विचार पारित था। एजेंडे पर पांच जनवरी 2013 पर नगरपालिका के सभाकक्ष में बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से उक्त समितियों के गठन पर विचार हुआ। तय किया गया कि 22 जनवरी 2013 तक सभी आठो समितियों के चुनाव सर्वसम्मति से करा दिये जाये लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बिना निर्वाचन अधिकारियों की लिखित सहमति के अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर पन्द्रह जनवरी 2013 को नगरपालिका के नोटिस बोर्ड पर समितियों के निर्वाचन आदेश चस्पा कर दिया। सभासदों ने मांग की है कि चुनाव पर्यवेक्षक की देख रेख में शीघ्र ही उपसमितियों के चुनाव कराये जाये तथा 29 जून को नगरपालिका परिषद में हुई विचार गोष्ठी को बोर्ड बैठक दर्शाया जाना निरस्त कराया जाये। डीएम ने सभासदों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment