Pages

Tuesday, February 26, 2013

इस साल रेलवे में बंपर नौकरी !

नई दिल्ली : रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने इस साल डेढ़ लाख लोगों को नौकरी देने का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2013-14 का रेल बजट पेश करते हुए बंसल ने कहा कि इस वर्ष 1.52 लाख रिक्त पद भरे जाएंगे जिसमें 47,000 बैकलॉग वैकेंसी कमजोर वर्गो और विकलांग व्यक्तियों के लिए निर्धारित हैं.
गौरतलब है कि रेलवे में बड़े पैमाने पर आरक्षित कोटा के तहत विभिन्न वर्गों के पद खाली पड़े हैं. सिर्फ आरपीएफ में 12000 से ज्यादा पद रिक्त हैं. इसके अलावा ग्रुप सी और डी में कई साल से भर्ती नहीं होने से बड़ी संख्या में पद खाली हैं.
हालांकि पिछले बजट में भी एक लाख नौकरियां देने की घोषणा हुई थी लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के चलते रेलवे इस दिशा में कदम नहीं उठा पाया था. यही नहीं चालू वित्त वर्ष में जिन खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू की गई वो अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. चालू वर्ष में जोनल स्तर पर कुल 271 श्रेणी के 50515 खाली पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी अभी तक कोई नियुक्ति नहीं हो सकी है. इसके अलावा केंद्रीय स्तर से भी 138 श्रेणी के कुल 26213 रिक्त पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है.
वैसे, रेलमंत्री की इस घोषणा को 2014 के लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.
sabhar shinews.com

No comments:

Post a Comment