मीडिया से घबराये कोतवाल ने ठेकेदार को थाने के पीछे रास्ते से निकाला
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। शराब के नशे में धुत होकर पेपर मिल मालिकों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मिल में काम कर रहे मजदूरों व लैबर ठेकेदार के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर हथियारों के बल पर लैबर ठेकेदार को बंधक बनाकर मारपीट कर थाना पुलिस से सांठगांठ कर लैबर ठेकेदार को थाने में बंद करा दिया। जबकि थानेदार द्वारा मीडिया के दबाव के चलते लैबर ठेकेदार को मंडी कोतवाली के पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र में स्थित जानसठ रोड पर एक पेपर मिल में संदीप उर्फ भूरा पुत्र जयकुमार निवासी ग्राम मखियाली थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर व रमेश शर्मा निवासी अलमासपुर थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर ने रिवाइंडर का ठेका लिया हुआ है। संदीप उर्फ भूरा व रमेश ठेकेदार मजदूरों से कागज को रिवाईन्ड का काम कराते है। संदीप उर्फ भूरा ने बताया है कि मिल के कार्यालय में मिल मालिक रोजाना शराब पीते है। बीती रात भी मिल मालिकों ने रोजाना की भांति शराब का नशा कर मिल में अंदर गये जहां पर कुछ फटा हुआ पेपर पडा हुआ था जिसे देखकर रिवाइंडर का काम कर रहे ठेकेदार संदीप उर्फ भूरा की लैबर के साथ गाली गलौच व मारपीट करते हुए ठेकेदार संदीप को बुलाने की धमकी दी। लैबर द्वारा ठेकेदार संदीप को फोन कर मिल में बुला लिया। ठेकेदार संदीप के मिल में आते ही मिल मालिकों ने ठेकेदार संदीप के साथ भी गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। लेकिन जब ठेकेदार ने मारपीट का विरोध किया तो और कहा कि यदि तुम्हें हमारा काम पसंद नहीं है तो हमारा हिसाब कर दो ताकि लेबर का पेमेंट किया जा सके। जिस पर मिल मालिक क्रोधित हो गये और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते ही मिल में मौजूद लैबर मिल के बाहर आ गयी। मिल मालिकों द्वारा फायरिंग करने पर ठेकेदार संदीप ने तुरंत 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के घंटो बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय मिल मालिकों के कुछ बदमाश एक गाडी में बैठकर मिल में आये और आते ही उन्होंने ठेकेदार संदीप उर्फ भूरा को मिल के अंदर खिंच लिया तथा उसको बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने के बाद देर से पहुंची पुलिस ने मिल मालिकों के साथ मिल के दफ्तर में अंदर बैठकर सांठगांठ कर पुलिस ने ठेकेदार संदीप की कोई बात नहीं सुनी और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी और पूरी रात संदीप को थाने मंे बैठाये रखा। वहीं दूसरी ओर फायरिंग की आवाज सुनकर निकटवर्ती ग्राम शेरनगर में हडकम्प मच गया तथा दहशत फैल गयी। ग्राम शेरनगर के सैंकडों ग्रामीण एकत्रित होकर पेपर मिल पर पहुंच गये। लेकिन उस समय तक पुलिस ठेकेदार संदीप को लेकर थाने आ गयी थी। सुबह होने पर जब मीडिया को इस बात की खबर मिली तो मीडियाकर्मी थाने पहुंचे और कोतवाली नई मंडी से घटना के बारे में पूछताछ शुरू की तो मीडियाकर्मियों के दबाव में आकर कोतवाल घबरा गये और ठेकेदार संदीप उर्फ भूरा को थाने के पीछे के रास्ते से बाहर निकाल दिया। ठेकेदार संदीप का कहना है कि मिल मालिकों ने अपने साथियों द्वारा की गयी मारपीट करते हुए उसकी रीड की हड्डी व छातीमें भी चोट पहुंचाई है तथा वह अब ठीक से खडा भी नहीं हो पा रहा है। कर्मचारियों की हडताल होने के कारण पीडित अपना मेडीकल नही करा सका। उधर समझौते के लिये भी दौड जारी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र में स्थित जानसठ रोड पर एक पेपर मिल में संदीप उर्फ भूरा पुत्र जयकुमार निवासी ग्राम मखियाली थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर व रमेश शर्मा निवासी अलमासपुर थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर ने रिवाइंडर का ठेका लिया हुआ है। संदीप उर्फ भूरा व रमेश ठेकेदार मजदूरों से कागज को रिवाईन्ड का काम कराते है। संदीप उर्फ भूरा ने बताया है कि मिल के कार्यालय में मिल मालिक रोजाना शराब पीते है। बीती रात भी मिल मालिकों ने रोजाना की भांति शराब का नशा कर मिल में अंदर गये जहां पर कुछ फटा हुआ पेपर पडा हुआ था जिसे देखकर रिवाइंडर का काम कर रहे ठेकेदार संदीप उर्फ भूरा की लैबर के साथ गाली गलौच व मारपीट करते हुए ठेकेदार संदीप को बुलाने की धमकी दी। लैबर द्वारा ठेकेदार संदीप को फोन कर मिल में बुला लिया। ठेकेदार संदीप के मिल में आते ही मिल मालिकों ने ठेकेदार संदीप के साथ भी गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। लेकिन जब ठेकेदार ने मारपीट का विरोध किया तो और कहा कि यदि तुम्हें हमारा काम पसंद नहीं है तो हमारा हिसाब कर दो ताकि लेबर का पेमेंट किया जा सके। जिस पर मिल मालिक क्रोधित हो गये और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते ही मिल में मौजूद लैबर मिल के बाहर आ गयी। मिल मालिकों द्वारा फायरिंग करने पर ठेकेदार संदीप ने तुरंत 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के घंटो बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय मिल मालिकों के कुछ बदमाश एक गाडी में बैठकर मिल में आये और आते ही उन्होंने ठेकेदार संदीप उर्फ भूरा को मिल के अंदर खिंच लिया तथा उसको बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने के बाद देर से पहुंची पुलिस ने मिल मालिकों के साथ मिल के दफ्तर में अंदर बैठकर सांठगांठ कर पुलिस ने ठेकेदार संदीप की कोई बात नहीं सुनी और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी और पूरी रात संदीप को थाने मंे बैठाये रखा। वहीं दूसरी ओर फायरिंग की आवाज सुनकर निकटवर्ती ग्राम शेरनगर में हडकम्प मच गया तथा दहशत फैल गयी। ग्राम शेरनगर के सैंकडों ग्रामीण एकत्रित होकर पेपर मिल पर पहुंच गये। लेकिन उस समय तक पुलिस ठेकेदार संदीप को लेकर थाने आ गयी थी। सुबह होने पर जब मीडिया को इस बात की खबर मिली तो मीडियाकर्मी थाने पहुंचे और कोतवाली नई मंडी से घटना के बारे में पूछताछ शुरू की तो मीडियाकर्मियों के दबाव में आकर कोतवाल घबरा गये और ठेकेदार संदीप उर्फ भूरा को थाने के पीछे के रास्ते से बाहर निकाल दिया। ठेकेदार संदीप का कहना है कि मिल मालिकों ने अपने साथियों द्वारा की गयी मारपीट करते हुए उसकी रीड की हड्डी व छातीमें भी चोट पहुंचाई है तथा वह अब ठीक से खडा भी नहीं हो पा रहा है। कर्मचारियों की हडताल होने के कारण पीडित अपना मेडीकल नही करा सका। उधर समझौते के लिये भी दौड जारी है।
No comments:
Post a Comment