मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। प्रदेश में संवेदनशील जनपदों को लेकर केन्द्रीय खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद इन जिलों में सतर्कता के कदम उठाये जा रहे हैं। इसके चलते भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर उदय अग्रवाल के नेतृत्व में आज नौसेना के दल ने जनपद का दौरा किया तथा यहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी एकत्र की। बाद में नौसैनिकों ने डीएम सुरेन्द्र सिंह व एसपी सिटी राजकमल यादव से मुलाकात की।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कराई गई खुफिया जांच में प्रदेश के 22 जनपदों को साम्प्रदायिक दृष्टि से अति संवेदनशील माना गया था। खुफिया रिपोर्ट में आशंका जताई गई थी कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व इन जिलों में दंगे भड़क सकते हैं। ऐसे में इन सभी जनपदों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये थे। आज इसी सम्बन्ध में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर उदय अग्रवाल के नेतृत्व में सेना की टीम ने जिले का दौरा किया तथा डीएम सुरेन्द्र सिंह व एसपी सिटी राजकमल यादव से मुलाकात की तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। उदय अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी के लिए सेेना का दल केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आया था।
No comments:
Post a Comment