नई दिल्ली: देश के करीब पांच करोड़ कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने सौगात दी है.ईपीएफओ ने अपने पांच करोड़ अंशधारियों को पीएफ जमा पर वित्त वर्ष 2012-2013 के लिए 8.05 फीसदी ब्याज देने का फैसला लिया है. अब तक पीएफ खाते पर 8.25 फीसदी ब्याज मिल रहा था. यानी इस साल से आपको पीएफ खाते में जमा राशि पर चौथाई फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
ईपीएफओ के आकलन के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में 8.5 फीसदी ब्याज देने पर भी उसके पास 4 करोड़ 13 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि उपलब्ध रहेगी. ईपीएफओ ने जो नोट तैयार किया था, उसमें वित्त वर्ष 2012-13 के लिए साढ़े आठ फीसदी ब्याज को व्यावहारिक बताया गया था.
ईपीएफओ का फैसला लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में इसी नोट के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष के लिए साढ़े आठ फीसदी ब्याज देने का फैसला लिया गया. वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद ब्याज दर पर सरकार अधिसूचना जारी करती है. हालांकि ईपीएफओ साल की शुरूआत में ब्याज दर की घोषणा करता है लेकिन इस बार इसमें देरी हुई है.
sabharshrinews
No comments:
Post a Comment