मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। मंसूरपुर के ग्रामीणों ने डीएम सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन देते हुए मांग की कि गांव में रखा गया चार सौ केवी का ट्रांसफार्मर है पिछले दो वर्षांे से लगातार खराब हो जाता है। जिसके बारे में आपके कार्यालय में 16 जनवरी को भी मंसूरपुर के निवासियों ने शिकायती पत्र दिया था जिसके परिणाम स्वरूप ट्रांसफार्मर तो बदल दिया गया था लेकिन आज की स्थिति में वह ट्रांसफार्मर फिर फूंक चुका है। इसका कारण लोड या ओवरलोड ही नहीं बल्कि ट्रांसफार्मर को रखने की खराब व्यवस्था भी है न तो लाईन में इन्सुलेटर लगे हुए हैं और न ही उसका प्लेटफार्म है न उसके तार बहुत मजबूत है। उक्त ट्रांसफार्मर मुख्य सड़कें किनारे पर रखा है तथा इसके सामने एक प्राथमिक विद्यालय भी है। इस कारण यहां लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है। इस प्रकार इस तरह की स्थिति में यह ट्रांसफार्मर कोई भी बड़ा हादसा कर सकता है। उपरोक्त ट्रांसफार्मर को शीघ्र ही बदलवाया जाये। इस दौरान संदीप कुमार, शहजाद, बबलू, शमीम, दीपक, सरताज, रोजरा, सद्दाम, नईम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment