Pages

Saturday, February 16, 2013

भारी बारिश ने किया रंग में भंग, ग्रास कोर्टों में भरा पानी

तीन दिन तक ग्रास कोर्ट सूखने की संभावना नहीं, आयोजक व खिलाड़ी मायूस

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन तोे तेज व सर्द हवाओं में हुआ ही लेकिन उसके बाद शाम तक मूसलाधार बारिश ने रंग में भंग कर दिया। इंद्र देवता ऐसे बरसे कि ग्रास कोर्ट में पानी भर गया। शुरू के पहले दो दिन क्वालीफाइंग मुकाबले होने हैं लेकिन शनिवार को एक भी मैच नही हो सका। ग्राम कोर्टों में पानी भरने के बाद ऐसा लग रहा है कि अगले दो दिन तीनोेेें तक उनके सूखने की कोई संभावना नहीं है। शनिवार व रविवार को क्वालीफाइंग स्टेज के कुल मिलाकर बीस मैच होनेे थे। लेकिन भारी बारिश के चलने उनके होने की कोई संभावना दिखाई नहीं देते हुए आज रेफरी द्वारा कराये ड्रा के बाद चार भारतीय खिलाडियों को बाई नियम के तहत क्वालीफाइंग राउंड से अलग कर दिया गया है। बाई की चारों खिलाडियों को अब क्वालीफाइंग के पहले चरण में जंग नहीं करनी होगी। बाई के रूप में क्वालीफाइंग के पहले चरण में बाहर होने वालों में प्रेरणा भांभरी, प्रार्थना थाम्बरी, श्वेता राणा, निधि शामिल हैं जबकि वाइल्ड कार्ड से सीधे एंट्री लेने वालांे में श्रेया स्वरूप व आनंदिता गुप्ता मुकाबलों में शामिल होगी। इससे पूर्व 13 फरवरी को मैन ड्रा की जो सूची निकाली गयी थी उसमें 18 खिलाड़ी ज्यों के त्यों बने रहेंगे। भारी बारिश के कारण कोई भी मैच न होने के कारण खेलप्रेमी और आयोजक बेहद निराश आये। आयोजक अब आगामी दिनों की रणनीति बना रहे है कि किस तरह से आयोजन को गति प्रदान की जाये तथा बारिश रूकने के बाद धूप निकले और दो तीन दिन किसी प्रकार टूर्नामेंट मे कुछ मैच हो जायें। वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के निर्देशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले अड़तालिस घंटे तक तेज बारिश व ओलावृष्टि की सम्भावना है। देर रात्रि से ही जिस तरह से बारिश शुरू हो गयी थी उससे माना जा रहा था कि बारिश प्रतियोगिता में बड़ी बाधा पहुंचायेगी।

No comments:

Post a Comment