लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद कुंभ मेला के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 39 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
रविवार को इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 6 पर शाम में ट्रेन पकड़ने की आपाधापी में भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. इस बीच सरकार ने पहल करते हुए हादसे में मारे गए 19 लोगों के शव उनके घर भेज दिए, जबकि 14 शवों की शिनाख्त नहीं हो पाने की वजह से उसे नहीं भेजा जा सका है.
सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए बोर्ड ऑफ रिवेन्यू के अध्यक्ष जगन मैथ्यू की अध्यक्षता में जांच कमेटी बना दी है, जो एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगी.
sabhar shirnews.com
No comments:
Post a Comment