Pages

Monday, February 25, 2013

दिल्ली में दो संदिग्ध बैग मिले,एक में विस्फोटक

नई दिल्ली : दिल्ली के अलग-अलग दो इलाकों में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया. पहला संदिग्ध बैग कैंट इलाके में स्थित बेस हॉस्पिटल के पास मिला, जिसमें विस्फोटक भरा था, इसे डिफ्यूज कर दिया गया. वहीं दूसरा संदिग्ध बैग ग्रेटर कैलाश-1 के एम ब्लॉक मार्केट में मिला. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस बैग में किसी तरह का विस्फोटक नहीं था. जांच के बाद बम निरोधक दस्ते ने इस बात की पुष्टि की.
वहीं दिल्ली के कैंट इलाके में स्थित बेस हॉस्पिटल के पास विस्फोटक से भरा बैग को एक बाइक सवार फेंक कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील किर दिया. ये खबर मिलते ही बम निरोधक दस्ता और एनएसजी की टीम मौके पर पहुंच गई और बम को डिफ्यूज कर दिया. अभी तक उस बाइक सवार के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है.
पुलिस छानबीन में जुट गई है. पिछले हफ्ते में हैदराबाद में हुए बम धमाके के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां बिल्कुल सतर्क हो गई है.
sabhar shrinews.com

No comments:

Post a Comment