मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूल)। कोतवाली में दरोगा से मिलने आये एक व्यक्ति की बाइक का चालान वहां मौजूद एसपी सिटी राजकमल यादव ने कराया। बाइक पर नम्बर प्लेट सही न होने के कारण एसपी सिटी ने उसका चालान किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली में एसपी सिटी किसी कार्यवश आये हुए थे उसी समय दो व्यक्ति स्पलेंडर मोटरसाईकिल यूपी12डब्ल्यू/5970 पर कोतवाली में किसी दरोगा से मिलने पहुंचे वहां पर मौजूद एसपी सिटी ने उनकी बाइक के नम्बर देखकर उनको अपने पास बुलाया और कहा कि बाइक की नम्बर प्लेट सही नहीं है। निर्धारित साईज से बहुत बड़ी नम्बर प्लेट है। इसके लिए आपको चालान भरना पडेगा। वहीं एसपी सिटी ने कोतवाली में टीएसआई को बुलाकर उक्त बाइक को पांच सौ रूपये का चालान काटा और वहां मौजूद होमगार्डो से उसकी नम्बर प्लेट उखड़वा दी
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली में एसपी सिटी किसी कार्यवश आये हुए थे उसी समय दो व्यक्ति स्पलेंडर मोटरसाईकिल यूपी12डब्ल्यू/5970 पर कोतवाली में किसी दरोगा से मिलने पहुंचे वहां पर मौजूद एसपी सिटी ने उनकी बाइक के नम्बर देखकर उनको अपने पास बुलाया और कहा कि बाइक की नम्बर प्लेट सही नहीं है। निर्धारित साईज से बहुत बड़ी नम्बर प्लेट है। इसके लिए आपको चालान भरना पडेगा। वहीं एसपी सिटी ने कोतवाली में टीएसआई को बुलाकर उक्त बाइक को पांच सौ रूपये का चालान काटा और वहां मौजूद होमगार्डो से उसकी नम्बर प्लेट उखड़वा दी
No comments:
Post a Comment