Pages

Friday, February 1, 2013

दस दिवसीय फ्रैश कोर्स 24 अप्रैल से

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूल)। पॉलिटैक्निक प्रवेश परीक्षा में छात्रों को सफलता दिलाने के लिए श्रीराम पॉलिटैक्निक में 24 अप्रैल से दस दिवसीय क्रैश कोर्स का आयोजन होगा। जिसमें छात्र छात्राओं को पॉलिटैक्निक प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कराने हेतु परिपक्व अध्यापकों द्वारा इस परीक्षा की निःशुल्क तैयारियां कराई जायेगी। उक्त कोर्स श्रीराम पॉलिटैक्निक में कराया जायेगा।
श्रीराम पॉलिटैक्निक के डायरेक्टर डा. केजी गुप्ता ने बताया कि इस कोर्स के आयोजन का उद्देश्य पॉलिटैक्निक में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को टैक्नीकल कोर्स के विषय में जानकारी देना है जिससे प्रवेश परीक्षा में छात्र छात्राओं को कम परेशानी का सामना करना पड़े। यह टैक्नीकल कोर्स है इस कोर्स को करने के लिए गहन अध्ययन की आवश्यकता होती है। छात्रों को प्रवेश परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को सरलता से हल करने के लिए खास टिप्स भी दिये जायेंगे। उपरोक्त कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2013 है। गुप्ता ने बताया कि छात्रों की परेशानी को देखते हुए पॉलिटैक्निक प्रवेश परीक्षा के फार्म छात्रों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। फार्म भरने की न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल व इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में उत्तीर्णता है। उक्त जानकारी कालेज के मीडिया प्रभारी रवि गौतम ने दी।

No comments:

Post a Comment