मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। थाना सिविल लाईन क्षेत्र में सदर बाजार डाक्टरों का बड़ा गढ़ बन चुका है। लगभग अस्सी डाक्टरों के यहां नर्सिंग होम हैं। करोड़ों करोड़ों रूपये के बहुमंजिली नर्सिंग होम काली कमाई से बन चुके हैं। इन नर्सिंग होमों में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है इसके अतिरिक्त नर्सिंग होमों के बाहर नगरपालिका की जमीन पर रखे बड़े बड़े जैनरेटरों के शोर से सदर बाजार के व्यापारी परेशान हैं लेकिन अपने ररूखों के चलते डाक्टर मरीजों का शोषण करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। आज के मामले में भी नगर के प्रमुख दर्जनों चिकित्सक युवक आदेश की मौत के बाद डाक्टर गजराज के समर्थन में उतर आये तथा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की आवभगत में लगे रहे। मरीजों का खून चूसने वाले डाक्टरों के खिलाफ आखिर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन क्यों चुप्पी साथ लेता है यह विचारणीय प्रश्न है? आज के मामले में भी मरीज आदेश की नाक के ऑपरेशन में डाक्टरों ने उसकी जान ले ली। समाजसेवी शाहिद लुहारी ने इस मामले में संवाददाता से कहा कि ऐसे डाक्टरों के खिलाफ मरीज की हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए था।
No comments:
Post a Comment