Pages

Sunday, September 2, 2012

उमस के बाद बारिश से मिली राहत

बारिश के बाद जाम के झाम में घंटों फंसे रहे नगरवासी
सचिन धीमान
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। देर रात से गर्मी से हो रही उमस से सुबह हुई तेज बारिश ने जहां राहत दिलाई वहीं नगर की सडके तालाब की तरह नजर आयी। बारिश से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। बारिश के बाद नगर सडकों पर भरे पानी के कारण नागरिकों को जाम के झाम में कई घंटे तक फंसा देखा गया। बारिश के बाद लगे जाम के झाम ने टैªफिक व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।
रविवार को शहर के अंदर कुदरत का एक अजीबो-गरीब करिश्मा भी देखने को मिला जब शहर के एक छोर पर झमाझम बारिश हुई वहीं उससे दो फर्लांग दूर बारिश की बंूद तक नजर नही ंआयी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम से ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिये थे। गर्मी इतनी ज्यादा थी कि लोगों का बिजली न होने के कारण घरों में बैठना मुश्किल हो गया था तथा पसीने से सराबोर हो गये थे। जहां रात भर लोगों को गर्मी से सताया वहीं दिन निकलने के साथ ही तेज गर्मी के साथ उमस भी बढ गयी और लोगों का गर्मी के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया। हर कोई गर्मी के कारण पसीने से नहाया हुआ नजर आ रहा था। सभी इन्द्रदेव को याद कर बारिश के लिए गर्मी से निजात दिलाने को प्रार्थना कर रहे थे। दोपहर करीब 11 बजे जैसे ही झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ शहर मानो जहां का तहां रूक गया हो। करीब एक घंटे की तेज बारिश से शहर की सडकों पर पानी ही पानी हो गया। तेज बारिश के कारण लोगों को गर्मी से निजात तो मिली परंतु शहर की सडके जो तालाब में बदल गयी थी उनसे गुजरने के लिए लोगों को कई घंटों तक या तो रूके रहना पडा या फिर पानी से ही गुजरकर अपने गंतव्य की ओर जाना पडा। हर कोई पानी से गुजरने के लिए अपने हाथों के सामान के साथ साथ जूते लिये दिखाई दे रहे थे। शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर जहां भारी से पानी भरा हुआ दिखाई दिया वहीं शिवचौक से भगतसिंह रोड की ओर हनुमान चौक व शामली बस स्टैण्ड की तरफ बारिश की बूंद तक नहीं पडी। शामली बस स्टैण्ड की ओर से आने वाले लोगों को शिवचौक पर भरे पानी से गुजरकर कचहरी रोड, सदर बाजार, प्रकाश चौक, महावीर चौक सहित स्टैण्ड की ओर गये। तेज बारिश के बाद शहर की सडकों पर भरे पानी के कारण शहरवासी जाम के झाम में जहां के तहां फंसे रह गये।

No comments:

Post a Comment